एसबीआई में पीओ की 2062 पदों हेतु भर्ती जारी


बैंक में अधिकारी बनने का सपना देखने वाले सभी युवाओं के लिए बेहतर अवसर है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने प्रोबेशनरी आफिसर (पीओ) के 2062 पदों के लिए भर्ती (Advertisement No. CRPD/PO/2015-16/02) निकाली है। यह पहला मौका है, जब एसबीआई इतनी बड़ी संख्या में भर्ती करेगा। ऐसे में बैंकिंग सेक्टर में कॅरियर बनाने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। इच्छुक उम्मीदवार 13 अप्रैल से 2 मई तक अपना आवेदन कर सकते हैं। इसका प्री-एग्जाम जून 2015 में आयोजित किया जाएगा।

पद का नाम : प्रोबेश्नरी ऑफिसर (Probationary Officers-POs)
कुल पदों की संख्या : 2062

आयु सीमा : इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 1 अप्रैल, 2015 तक 21 साल से कम और 28 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।

शैक्षिक योग्यता : उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना जरूरी है।

चयन प्रक्रिया : उम्मीदवार का चयन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। सभी उम्मीदवारों को 100 नंबरों का एक प्री-ऑब्जेक्टिव टेस्ट पास करना होगा जो ऑनलाइन लिया जाएगा। इसके बाद मेन एग्जाम और ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा।

आवेदन फीस : जनरल और ओबीसी कैटगरी के उम्मीदवारों को 600 रुपये और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन राशि 100 रुपये है।

महत्वूपर्ण तिथियां : आॅनलाइन आवेदन व आवेदन राशि 13 अप्रैल से 2 मई तक ही होगा

आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

यह है वेबसाइट: https://www.sbi.co.in/portal/web/home/careers-with-us

Post a Comment

0 Comments