उप्र राज्य माडल स्कूल में 1351 टीचर भर्तियां


माडल स्कूल योजना के क्रियान्वयन, अनुश्रवण और संचालन हेतु राज्य माडल स्कूल संगठन, उत्तर प्रदेश के नाम से एक स्वायत्त संगठन गठित किया गया है। उत्तर प्रदेश के राज्य माडल स्कूल संगठन ने 1351 ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) (Trained Graduate Teacher-TGT) नियुक्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किए हैं। ये नियुक्तियां राज्य में केंन्द्रीय विद्यालय की तर्ज पर निर्मित 193 माडल स्कूलों में की जाएंगी। हर स्कूल में सात टीजीटी नियुक्त किए जाएंगे।

इन विषयों से की जाएंगी भर्तियां 
अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान, गणित, हिंदी, विज्ञान, आर्ट एंड क्राफ्ट, संगीत

योग्यता : संबंधित विषय में बैचलर डिग्री हो। साथ में बीएड डिग्री या कोई समकक्ष योग्यता प्राप्त हो।
आयु सीमा : 1 जनवरी 2015 को न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 40 साल।
वेतनमान : 9,300 से 34,800 रुपये, इसके अतिरिक्त 4,600 रुपये ग्रेड पे मिलेगा।

आवेदन शुल्क : सामान्य वर्ग/ अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को ई- आवेदन हेतु रू0 500/- अनुसूचित जाति/ जनजाति के लिये रू0 200/-। इसका भुगतान आॅनलाइन बैंकिंग, डेबिट या क्रेडिट कार्ड के साथ ही बैंक चालान से कर सकते है।

आवेदन प्रक्रिया : राज्य मॉडल स्कूल की वेबसाइट (http://modelschoolup.in) पर जाकर पहले आवेदन शुल्क जमा करें और फिर सम्पूर्ण आवेदन फॉर्म को भरें।

महत्वपूर्ण तिथियाँ–
ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ होने की तिथि : 17-03-2015
ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन की अन्तिम तिथि : 06-04-2015
आवेदन शुल्क जमा करने हेतु ई-चालान प्रिंट करने की अन्तिम तिथि : 06-04-2015
ई-चालान फार्म द्वारा बैंक में आवेदन शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि : 06-04-2015
आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि : 07-04-2015

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन : 6 अप्रैल तक और फॉर्म भरने का मौका : 7 अप्रैल तक ई-मेल : helpline@modelschoolup.in

Post a Comment

0 Comments