उत्तर प्रदेश पीसीएस-2013 का परिणाम जारी


उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा सामान्य व विशेष चयन (पीसीएस-2013) का अंतिम परिणाम 26 मार्च, 2015 को घोषित कर दिया। आयोग में 3 फरवरी से 23 मार्च, 2015 तक चले साक्षात्कार के बाद 654 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। इसमें मऊ के पंकज सिंह ने अपने पहले प्रयास में ही टॉप किया है। पंकज इलाहाबाद में ही रहकर परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। वहीं इलाहाबाद के तेलियरगंज के नागेन्द्र नाथ यादव को दूसरा स्थान मिला है।

महिला वर्ग में आगरा की मेघा गर्ग को पहला एवं संयुक्त सूची में तीसरा स्थान मिला है। महिलाओं में मिर्जापुर की ज्योति राय को दूसरी एवं संयुक्त सूची में चौथी रैंक मिली है, पांचवें स्थान पर अविनाश त्रिपाठी रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि इस परीक्षा से सबसे अधिक 131 पद बीडीओ के भरे जाएंगे। इसके अलावा असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर के 42, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता के 30, वाणिज्य कर अधिकारी के 83, जिला खाद्य विपणन अधिकारी के एक, नायब तहसीलदार के 93, जिला कमाडेंट होमगार्ड के 10, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रसाधन विभाग में अभिहित अधिकारी के 37, जिला पूर्ति अधिकारी श्रेणी-2 के 12, उप निबंधक के 17, सहायक श्रमायुक्त के दो, जिला पंचायत राज अधिकारी के सात, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के 20, सहायक अभियोजन अधिकारी परिवहन के चार, कोषाधिकारी/लेखाधिकारी के 71 पदों पर भी चयन हुआ। आयोग ने परिणाम वेबसाइट पर जारी कर दिया है।

आयोग के सचिव रिजवानुर्रहमान के अनुसार परिणाम से संबंधित प्राप्तांक तथा श्रेणीवार/पदवार कटऑफ अंक की सूचनाएं शीघ्र वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दिए जाएंगे। इसलिए इस संबंध में आरटीआई के तहत प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। गौरतलब है कि पीसीएस-13 की प्रारंभिक परीक्षा 26 जून 2013 को हुई थी।

प्रारंभिक परीक्षा में 2,02,200 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें से 11,340 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए सफल हुए थे। मुख्य परीक्षा 1 से 18 जुलाई 2014 के बीच आयोजित की गई थी। मुख्य परीक्षा का परिणाम 13 जनवरी 2015 को घोषित किया गया। इसमें सफल 2095 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 3 फरवरी से 23 मार्च तक हुआ था।

Post a Comment

0 Comments