सुपरसोनिक ब्रहमोस मिसाइल का सफल परीक्षण


भारत ने शनिवार, 14 फरवरी को अरब सागर में नौसेना के सबसे शक्तिशाली और नए युद्धपोत आईएनएस-कोलकाता से सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रहमोस का सफल परीक्षण किया। इसके उड़ान की गति अमेरिका के सबसोनिक टॉमहॉक क्रूज मिसाइल से तीन गुना ज्यादा तेज है। ब्रहमोस परियोजना के प्रमुख सुधीर मिश्रा ने मिसाइल के सफल प्रक्षेंपण और इसे भारतीय नौसेना में शामिल किये जाने की प्रक्रिया पूरी होने पर ब्रहमोस टीम को बधाई दी।

यह दुनिया में सबसे तेज गति से उड़ान भरने वाले क्रूज मिसाइलों में से एक है। इसे पनडुब्बी, जहाज, विमान और जमीन से प्रक्षेपित किया जा सकता है। आईएनएस कोलकाता को भारतीय नौसेना में 16 अगस्त, 2014 को नौसेना में शामिल किया गया था। इसके बाद यह पहला अवसर है जब ब्रहमोस मिसाइल को इस युद्घपोत से प्रक्षेपित किया गया है। यह कोलकाता श्रेणी का पहला युद्घपोत है और इसी तरह के दो और युद्घपोत बनाये जा रहे हैं।

सूत्रों ने अनुसार जहां सामान्यत: एक जहाज की आठ मिसाइलें दागने की क्षमता होती है वहीं आईएनएस-कोलकाता एक साथ 16 ब्रहमोस मिसाइलें दाग सकता है।

Post a Comment

0 Comments