भारतीय रिजर्व बैंक की 525 सहायक पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी

RBI में 525 सहायकों की भर्ती 
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देश भर में अपने कार्यालयों में रिक्त 525 सहायकों की भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया है। आरबीआई सहायक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवदेन करने की प्रक्रिया 30 मई 2013 से प्रारंभ हो चुकी है जो कि 20 जून 2013 तक खुली रहेगी।


भारतीय रिजर्व बैंक देश का नियामक बैंक है जिसे कि बैंकों का बैंक भी कहा जाता है। देश के सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों पर नियंत्रण एवं अनुदेशन आरबीआई ही करता है. आरबीआई की स्थापना ब्रिटिश राज के दौरान 1 अप्रैल 1935 को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अधिनियम, 1934 के तहत की गयी थी।

आरबीआई सहायक परीक्षा से सम्बंधित विवरण निम्न हैं–

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन आरम्भ होने की तिथि : 30 मई 2013
ऑनलाइन आवेदन समाप्त होने की तिथि : 20 जून 2013
ऑनलाइन परीक्षा शुल्क भुगतान की तिथि : 30 मई 2013 से 20 जून 2013 तक
ऑफलाइन (बैंक शाखाओं पर) परीक्षा शुल्क भुगतान की तिथि : 03 जून 2013 से 24 जून 2013 तक
ऑनलाइन परीक्षा की तिथि : 20, 21, 27, 28 जुलाई 2013

परीक्षा शुल्क
सामान्य तथा ओबीसी के लिए: रूपये 400
एस.सी., एस.टी. तथा विकलांग के लिए कोई आवदेन शुल्क नहीं।

आयु सीमा
1 मई 2013 18 से 28 वर्ष के बीच। आयु सीमा में भारत सरकार के नियमानुसार छूट।

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा तथा साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

आवदेन प्रक्रिया
आरबीआई सहायक परीक्षा 2013 के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. अधिक जानकारी के लिए www.rbi.org.in पर लॉन-ऑन करें।

Post a Comment

0 Comments