अर्थव्यवस्था से संबंधित 150 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

अगर आप भारतीय अर्थव्यवस्था संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न, भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी, भारतीय अर्थव्यवस्था सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर Indian Economy Objective Questions and Answers गूगल पर खोज रहे थे। तो यह पोस्ट आपके लिए ही है। यहां पर अर्थव्यवस्था सामान्य ज्ञान के 100 ऐसे सवाल जवाब दिये जा रहे है जो अक्सर परीक्षाओं में पूछे जाते है और पूछे जाते रहेगें। इसलिए इनका ध्यानपूर्वक अध्ययन करना आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

1. विश्व बैंक की 'उदार ऋण प्रदान करने वाली खिड़की' किसे कहा जाता है?
(A) अन्तर्राष्ट्रीय वित्त निगम (IFC) (B) अन्तर्राष्ट्रीय विकास संघ (IDA) ✔
(C) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) (D) भारत सहायता क्लब

2. 'बैकवाश प्रभाव' शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था?
(A) गुन्नार मिर्डल✔ (B) पीटर सदरलैण्ड
(C) आर्थर डंकल (D) हर्षमैन

3. भारत में वित्त आयोग के गठन का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में है?
(A) अनुच्छेद 256 (B) अनुच्छेद 280✔
(C) अनुच्छेद 293 (D) अनुच्छेद 356

4. एशियाई इन्फ्रा-स्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) का मुख्यालय कहाँ है?
(A) नई दिल्ली (B) बीजिंग✔
(C) बैंकॉक (D) ने पी तॉ

5. 2011 की जनगणना के अनुसार सर्वाधिक नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत किस राज्य में है?
(A) उत्तर प्रदेश (B) गोवा✔
(C) तमिलनाडु (D) केरल

6. बैंक नोट प्रेस कहाँ स्थित है?
(A) नासिक में (B) देवास में✔
(C) नोएडा में (D) मुम्बई में

7. निक्की (Nikkei) क्या है?
(A) टोकियो स्टॉक एक्सचेंज का शेयर मूल्य सूचकांक✔
(B) जापान के केन्द्रीय बैंक का वहाँ की भाषामें नाम
(C) जापान के केन्द्रीय बैंक का नाम
(D) जापान का विदेशी मुद्रा बाजार

8. राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) की स्थापना किस समिति की सिफारिश के आधार पर की गई थी?
(A) लोक लेखा समिति (B) शिवरामन समिति✔
(C) नरसिंहम समिति (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

9. ओटसी (OTCEI) क्या है?
(A) चीन की परमाणु शक्तियुक्त एक पनडुब्बी
(B) अमरीका की आर्थिक नीति के लिए प्रयुक्त नाम
(C) भारत का एक शेयर बाजार✔
(D) भारत के सुरक्षा अनुसंधान

10. भारत में राज्यों में सड़क मार्ग की लम्बाई में प्रथम स्थान किस राज्य का है?
(A) उत्तर प्रदेश (B) महाराष्ट्र✔
(C) केरल (D) तमिलनाडु

11. मुद्रा आपूर्ति का सबसे विस्तृत माप कौनसा है?
(A) M4✔ (B) M3
(C) M2 (D) M1

12. भारतीय प्रतिभूमि एवं विनिमय बोर्ड की स्थापना कब की गई थी?
(A) वर्ष 1993 (B) वर्ष 1992
(C) वर्ष 1988✔  (D) वर्ष 2002

13. सेबी (SEBI) के कार्यों में क्या सम्मिलित है?
(A) स्टॉक एक्सचेंजों एवं कमोडिटी एक्सचेंजों के कार्यों को विनिमयित करना✔
(B) शेयर बाजारों से सम्बन्धित अनुचित एवं धोड़ाधाड़ी से परिपूर्ण व्यापारिक कार्यों पर रोक लगाना
(C) प्रतिभूतियो के अन्तरंग व्यापार (Inside Trading) को नियन्त्रित करना
(D) उपर्युक्त सभी

14. आन्ध्र प्रदेश में कुडनकुलम में नाभिकीय ऊर्जा संयन्त्र की स्थापना किस देश के सहयोग से की जा रही है?
(A) अमरीका (B) जर्मनी
(C) इजरायल (D) रूस✔

15. देश में जीएसटी का प्रावधान किस संविधान संशोधन अधिनियम के तहत् किया जा रहा है?
(A) 101वाँ✔ (B) 115वाँ
(C) 122वाँ (D) 123वाँ

16. राउरकेला में इस्पात कारखाने की स्थापना किसके सहयोग से की गई है?
(A) जर्मनी ✔ (B) सोवियत रूस
(C) जापान (D) यूनाइटेड किंगडम

17. गुरु-शिष्य परम्परा परियोजना किसके लिए शुरु की गई है?
(A) छोटे उद्यमी (B) मूर्तिकार
(C) काष्ठ शिल्पी (D) हस्तशिल्पी✔

18. गिनी गुणांक का प्रयोग किसके लिए किया गया है?
(A) सम्पत्ति के वितरण की असमानताओं की माप
(B) आय के वितरण की असमानताओं की माप✔
(C) कल्याण के स्तर की असमानताओं की माप
(D) सामाजिक असमानताओं की माप

19. भारत के किस राज्य में शिशु मृत्यु दर सबसे कम है?
(A) महाराष्ट्र (B) गोवा
(C) गुजरात (D) केरल✔

20. 'मंदड़िया' व 'तेजड़िया' शब्दावली किससे सम्बन्धित है?
(A) शेयर बाजार✔ (B) घुड़सवारी
(C) करारोपण (D) सार्वजनिक व्यय

21. 'सार्वजनिक क्षेत्र' से क्या तात्पर्य है?
(A) वाणिज्य एवं व्यापार पर सरकार का स्वामित्व✔
(B) वाणिज्य एवं व्यापार पर निजी स्वामित्व
(C) वाणिज्य एवं व्यापार पर धनिकों का स्वामित्व
(D) वाणिज्य एवं व्यापार पर मौलिक रूप में निजी स्वामित्व जिन्हें सरकार ने ले लिया है

22. नाबार्ड (NABARD) जो ग्रामीण विकास के लिए ऋण देता है, क्या है?
(A) विकास बैंक (Bank) ✔ (B) बोर्ड (Board)
(C) खण्ड (Block) (D) विभाग (Department)

23. भारत में हरित क्रान्ति किस मामले में सर्वाधिक सफल रही है?
(A) गेहूँ और आलू (B) ज्वार और तेल बीज
(C) गेहूँ और चावल✔ (D) चाय और कॉफी

24. ब्याज दर नीति किसके अन्तर्गत आती है?
(A) राजकोषीय नीति (B) औद्योगिक नीति
(C) मौद्रिक नीति✔ (D) इनमें से किसी के अन्तर्गत नहीं

25. भारत में कर्मचारियों के महँगाई भत्ते के निर्धारण का आधार क्या है?
(A) राष्ट्रीय आय (B) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक✔
(C) जीवन स्तर (D) प्रतिव्यक्ति आय

26. महिलाओं की साक्षरता दर सबसे ऊँची किस राज्य में है?
(A) तमिलनाडु (B) केरल✔
(C) मिजोरम (D) पश्चिम बंगाल

27. अब तक कुल कितने वित्त आयोग गठित किए जा चुके हें?
(A) 15✔ (B) 12
(C) 11 (D) 10

28. भारत वर्तमान में विश्व में चीन के पश्चात् दूसरी बड़ी जनसंत्रया वाला देश है, विश्व में तीसरी बड़ी जनसंख्या वाला देश कौनसा है?
(A) इंडोनेशिया (B) ब्राजील
(C) दक्षिण अफ्रीका (D) अमरीका

29. दूसरी पंचवर्षीय योजना का प्रारूप किस अर्थशास्त्री के आर्थिक मॉडल पर आधारित था?
(A) बी.एन.गाडगिल (B) बी.के.आर.वी.राव
(C) पी.सी.महालनोबिस ✔ (D) सी.एन.वकील

30. ब्रिक्स विकास बैंक का मुख्यालय कहाँ है?
(A) नई दिल्ली (B) ब्राजीलिया
(C) शंघाई✔ (D) जोहान्सबर्ग

31. राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना अवधि में की गई थी?
(A) चौथी (B) पाँचवीं
(C) छठवीं✔ (D) आठवीं

32. अवमूल्यन (Devalution) शब्द का क्या अर्थ है?
(A) अन्य मुद्रा (Currency) की तुलना में स्वदेशी मुद्रा को घटाना✔
(B) स्वदेशी मुद्रा के मूल्य में बढ़ोतरी करना
(C) स्वदेशी मुद्रा केबदले में नई मुद्रा जारी करना
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

33. दलाल स्ट्रीट कहाँ पर स्थित है?
(A) लन्दन (B) पेरिस
(C) मुम्बई✔ (D) नई दिल्ली

34. रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया (RBI) का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?
(A) 1959 में (B) 1947 में
(C) 1945 में (D) 1949 में✔

35. राष्ट्रीय आवास बैंक किसका नियंत्रित उपक्रम है?
(A) राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (B) भारतीय यूनिट ट्रस्ट
(C) भारतीय रिजर्व बैंक✔ (D) भारतीय जीवन बीमा निगम

36. माइक्रो फाइनेंस के लिए पुनर्वित्त उपलब्ध कराने वाली संस्था 'मुद्रा'(MUDRA) की स्थापना किस वर्ष में हुई थी?
(A) वर्ष 1991 (B) वर्ष 1999
(C) वर्ष 2005 (D) वर्ष 2015✔

37. भारतीय रिजर्व बैंक के वर्तमान गवर्नर कौन है?
(A) डी.सुब्बाराम (B) सी.रंगराजन
(C) रघुराम जी.राजन (D) उर्जित पटेल✔

38. भारत में तेजस श्रेणी की पहली लक्जरी रेलगाड़ी किन शहरों के बीच संचालित है?
(A) मुम्बई गोवा✔ (B) मुम्बई अहमदाबाद
(C) दिल्ली चंडीगढ़ (D) दिल्ली लखनऊ

39. हवाला क्या है?
(A) किसी विषय की पूर्ण जानकारी
(B) विदेशी मुद्रा विनियम का अवैध कारोबार✔
(C) शेयर बाजार में प्रतिभूतियों का अवैध लेनदेन
(D) कर अपवंचन

40. 2011 की जनगणना के अनुसार सर्वाधिक घनत्व वाला राज्य कौनसा है?
(A) महाराष्ट्र (B) उत्तर प्रदेश
(C) बिहार✔ (D) पश्चिम बंगाल

41. 2011 की जनगणना के अनुसार किस केन्द्रशासित प्रदेश (Union Territory) में साक्षरता प्रतिशत अधिकतम है?
(A) दिल्ली (B) चण्डीगढ़
(C) पुदुचेरी (D) लक्षद्वीप✔

42. स्टैगफ्लेशन (Stagflation) क्या है?
(A) विकास के साथ मुद्रास्फीति (B) विकास के साथ अवस्फीति
(C) अवस्फीति के पश्चात् मुद्रा स्फीति (D) मन्दी के साथ मुद्रास्फीति✔

43. भारत में 'गरीबी हटाओ' का नारा किस पंचवर्षीय योजना के अन्तर्गत दिया गया था?
(A) नौवीं (B) पाँचवीं✔
(C) चौथी (D) दूसरी

44. 'खादी एवं ग्रामीण उद्योग आयोग' की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना के अन्तर्गत की गई थी?
(A) तीसरी (B) चौथी
(C) दूसरी✔ (D) पहली

45. अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार का प्रमुख प्रहरी कौन है?
(A) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) (B) विश्व बैंक (World Bank)
(C) विश्व व्यापार संगठन (WTO) ✔ (D) अन्तर्राष्ट्रीय वित्त निगम (IFC)

46. 'नाबार्ड' (NABARD) क्या है?
(A) गरीबी निवारण कार्यक्रम (B) सामाजिक सुरक्षा योजना
(C) बैंक✔ (D) किसान सलाहकार समिति

47. 'विश्व बैंक' का मुख्यालय कहां स्थित है?
(A) मनीला (B) वाशिंगटन डी.सी.✔
(C) न्यूयॉर्क (D) जेनेवा

48. भारत के विदेशी मुद्रा कोषों में सर्वाधिक अंश किसका होता है?
(A) विदेशी मुद्रा परिसम्पतियाँ✔ (B) स्वर्ण
(C) एसडीआर (D) आईएमएफ के पास आरक्षित निधियाँ

49. न्यू डेवलपमेंट बैंक के अध्यक्ष कौन हैं?
(A) एम.बी.कामत✔ (B) एस.एस.मूंदड़ा
(C) अरविन्द सुब्रमण्यम (D) जिन लिक्यून

50. भारत में गेहूँ का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में होता है?
(A) हरियाणा (B) मध्य प्रदेश
(C) पंजाब (D) उत्तर प्रदेश✔


51. 'सुपर 301' क्या है?
(A) यह भारत द्वारा विकसित एक सुपर कम्प्यूटर का ब्राण्ड नाम है
(B) चावल की नई विकसित वैरायटी
(C) यह अमरीकी व्यापार कानून की वह धारा है, जो उन्हें अपने आयात पर उच्च सीमा शुल्क लगाने की शक्ति देती है✔
(D) यह एड्स से निपटने के लिए खोजी गई नई औषधि का नाम है

52. किस राज्य को पूर्णत जैविक खेती वाला राज्य घोषित किया गया है?
(A) पंजाब (B) कर्नाटक
(C) केरल (D) सिक्किम✔

53. जनसंख्या घनत्व का अर्थ क्या है?
(A) प्रति वर्ग किमी क्षेत्र में रहने वाले व्यक्तियों की संख्या✔
(B) प्रति किमी में रहने वाले व्यक्तियों की संख्या
(C) गाँव में रहने वाले व्यक्तियों की संख्या
(D) निर्धनता की रेखा के नीचे तथा निर्धनता की रेखा से ऊपर रहने वाले व्यक्तियों की संख्या में अनुपात

54. अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) का मुख्यालय कहां स्थित है?
(A) न्यूयॉर्क (B) वाशिंगटन (डी.सी)✔
(C) लन्दन (D) मनीला

55. इन्द्रावती जलविद्युत परियोजना किस राज्य की बहुउदेशीय परियोजना है?
(A) महाराष्ट्र (B) गुजरात
(C) ओडिशा✔ (D) तमिलनाडु

56. केन्द्र सरकार द्वारा गठित कर प्रशासन सुधार आयोग (Tax Administration Reform commission) का अध्यक्ष कौन है?
(A) वाई वी.रेड्डी (B) सी.रंगराजन
(C) पार्थ सारथी शोभ✔ (D) उर्जित पटेल

57. 'इरडा' (IRDA) की फुल फार्म क्या है?
(A) Insurance Regulatory and Development Authority of India✔
(B) Indian Research and Development Authority for Insurance
(C) Insurance Research and Development Authority of India
(D) Insurance Regulatory and Development Agency of India

58. भारत में पहला ऋण वसूली न्यायाधिकरण (Debt Recovery Tribunal) किस शहर में स्थापित किया गया था?
(A) दिल्ली (B) कोलकाता✔
(C) जयपुर (D) बेंगलूरु

59. भारज में विद्युत उत्पादन में सर्वाधिक अंश किसका है?
(A) तापविद्युत✔ (B) जलविद्युत
(C) नाभिकीयविद्युत (D) तीनों का अंश बराबर है

60. भारतीय औद्योगिक पुनर्निर्माण बैंक (IRBI) की स्थापना किस वर्ष में की गई थी?
(A) 1975 में (B) 1985 में✔
(C) 1990 में (D) 1992 में

61. भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) का मुख्यालय कहाँ है?
(A) मुम्बई (B) बेंगलुरु
(C) नई दिल्ली (D) लखनऊ✔

62. भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
(A) वर्ष 1897 (B) वर्ष 1950
(C) वर्ष 1956✔ (D) वर्ष 1965

63. दक्षिण एशियाई मुक्त व्यापार समझौता (SAFTA) कब से प्रभावी हुआ है?
(A) 1 जनवरी, 2004 (B) 1 जनवरी, 2005
(C) 15 अगस्त, 2006✔ (D) 1 जनवरी, 2006

64. किशनगंगा जल विद्युत परियोजना किस राज्य देश में स्थित है?
(A) पंजाब (B) हिमाचल प्रदेश
(C) जम्मू-कश्मीर✔ (D) नेपाल

65. कुडनकुलम नाभिकीय विद्युत परियोजना किस राज्य में स्थित है?
(A) कर्नाटक (B) तमिलनाडु✔
(C) केरल (D) आन्ध्र प्रदेश

66. भारत के किस राज्य में कॉफी का सर्वाधिक उत्पादन होता है?
(A) केरल (B) कर्नाटक✔
(C) असम (D) तमिलनाडु

67. भारत में पेमेन्ट अधिनियम सर्वप्रथम कब पारित किया गया था?
(A) वर्ष 1970✔ (B) वर्ष 1980
(C) वर्ष 1990 (D) वर्ष 2001

68. माल ढुलाई की क्षमता की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा बंदरगाह कौनसा है?
(A) जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (JNPT) (B) मुम्बई
(C) पारादीप (D) कांडला✔

69. भारत में कर्मचारी राज्य बीमा योजना किस वर्ष प्रारम्भ की गई थी?
(A) वर्ष 1947 (B) वर्ष 1952✔
(C) वर्ष 1955 (D) वर्ष 1972



70. सबसे बाद में महारत्न कम्पनी का दर्जा प्राप्त कम्पनी कौनसी है?
(A) भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लि. ✔ (B) भारतीय तेल निगम
(C) ओएनजीसी (D) कोल इंडिया लि.

71. विश्व में खनिज तेल का सबसे बड़ा उत्पादक राष्ट्र कौनसा है?
(A) सऊदी अरब(B) रूस
(C) अमरीका✔ (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

72. भारत की राष्ट्रीय आय में किस क्षेत्र का सर्वाधिक योगदान है?
(A) प्राथमिक (B) द्वितीयक
(C) तृतीयक✔ (D) तीनों का योगदान समान है

73. निगम कर किसके द्वारा लगाया जाता है?
(A) राज्य सरकार (B) स्थानीय स्वशासन
(C) केन्द्र सरकार✔ (D) केन्द्र व राज्य सरकार

74. संयुक्त राज्य अमरीका में भारत विकास निधि किसने शुरु की थी?
(A) भारतीय जीवन बीमा निगम (B) भारतीय यूनिट ट्रस्ट✔
(C) भारतीय स्टेट बैंक (D) भारतीय रिजर्व बैंक

75. अनवरत् योजना (Rolling Plan) किस अवधि के लिए बनाई गई थी?
(A) 1971 से 1978 (B) 1980 से 1985
(C) 1978 से 1983✔ (D) 1992 से 1999

76. ऋण क्या है?
(A) स्टॉक-प्रवाह संकल्पना (B) प्रवाह संकल्पना
(C) स्टॉक संकल्पना✔ (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

77. अनुषंगी लाभ कर (FBT) कब से समाप्त कर दिया गया है?
(A) 1 अप्रैल, 2008 (B) 1 अप्रैल, 2009✔
(C) 1 नवम्बर, 2009 (D) 15 मार्च, 2010

78. भारत में पहली स्वर्ण रिफायनरी कहाँ स्थापित की गई थी?
(A) नई दिल्ली (B) कोलकाता
(C) शिरपुर (महाराष्ट्र) ✔ (D) हैदराबाद

79. भारत में पंचायती राज पद्धति को कार्यान्वित करने वाला पहला राज्य कौनसा है?
(A) पंजाब  (B) राजस्थान✔
(C) गुजरात (D) उत्तर प्रदेश

80. राजकोषीय घाटे का अर्थ क्या है?
(A) सरकारी व्यय-रिजर्व बैंक के अतिरिक्त अन्य स्त्रोतों से उधारियाँ
(B) सरकारी राजस्व व्यय-राजस्व प्राप्तियाँ
(C) सरकारी पूँजीगत व्यय-राजस्व खाते राजस्व प्राप्तियाँ
(D) सरकारी व्यय-कर एवं गैर-कर राजस्व प्राप्तियाँ✔

81. 'डंकल ड्राफ्ट' किससे संबंधित था?
(A) उरुग्वे चक्र समझौते से✔
(B) नाभिकीय शक्ति से युक्त देशों पर आर्थिक प्रतिबन्धों से
(C) विश्व सांस्कृतिक धरोह के भवनों को सुरक्षित रखने से
(D) मादक औषधि के व्यापार को रोकने से

82. भारत में भूमि क्षेत्र का लगभग कितना भाग वन से आच्छादित है?
(A) 1/5✔ (B) 1/4
(C) 1/3 (D) 2/5

83. किस प्रदेश को 'भारत का सिलिकॉन राज्य' (Silicon State of India) कहा जाता है?
(A) गोवा (B) आन्ध्र प्रदेश
(C) कर्नाटक✔ (D) केरल

84. राष्ट्रीय नवीनीकरण कोष की स्थापना किस उद्देश्य से की गई थी?
(A) खानों के नवीनीकरण हेतु
(B) उद्योगों के आधुनिकीकरण हेतु
(C) लघु इकाइयों की स्थापना हेतु
(D) उद्योगों के आधुनिकीकरण के परिणामस्वरूप विस्थापित श्रमिकों के पुनर्स्थापन हेतु✔

85. सेल्यूलर फोन के जनक कौन हैं?
(A) लिनस टोरवाल्डस (B) फ्रेड मोंरीसन✔
(C) मार्टिन कूपर (D) पेरी लेबरॉन स्पेन्सर

86. भारत में आयकर प्रारम्भ करने में कौन उत्तरदायी था?
(A) सर चार्ल्स वुड (B) लॉर्ड मैकाले
(C) जेम्स विल्सन✔ (D) विलियम जोन्स

87. भारतीय रेलवे के कितने जोन हैं?
(A) 7 जोन (B) 10 जोन
(C) 15 जोन (D) 17 जोन✔

88. भारत में सकल घरेलू बचतों में सर्वाधिक योगदान किसका है?
(A) घरेलू क्षेत्र✔  (B) सरकारी क्षेत्र
(C) सार्वजनिक क्षेत्र  (D) निजी निगम क्षेत्र

89. शून्य आधारित बजट का क्या अर्थ होता है?
(A) असीमित घाट की वित्त व्यवस्था
(B) अनुत्पादक व्यय की कटौती न करना
(C) नए कार्यक्रमों का मूल्यांकन न करना
(D) हर बार बिल्कुल नए सिरे से बजट तैयार करना✔

90. दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (SAARC) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(A) कोलम्बो (B) काठमाण्डू में✔
(C) ढाका (D) नई दिल्ली

91. भारत में सबसे अधिक ईंधन भंडार किसका है?
(A) तेल (B) गैस
(C) कोयला✔ (D) जल

92. कृषि मूल्य आयोग और भारतीय खाद्य निगम कब स्थापित हुए थे?
(A) वर्ष 1960 (B) वर्ष 1965✔
(C) वर्ष 1966 (D) वर्ष 1969

93. अन्त्योदय कार्यक्रम का उद्देश्य क्या था?
(A) शहरी गरीबी दूर करना
(B) अनुसूचित जातियों के स्तर में सुधार करना
(C) अल्पसंख्यों को उन्नत करना
(D) गरीबों में सबसे अधिक गरीबों की मदद करना✔

94. भारत में जनसंख्या वृद्धि के इतिहास में कौनसा वर्ष 'महाविभाजन का वर्ष' कहलाता है?
(A) 1951 (B) 1947
(C) 1935 (D) 1921✔

95. दुर्गापुर इस्पात संयंत्र किसके सहयोग से बनाया गया था?
(A) ब्रिटेन✔ (B) फ्रांस
(C) संयुक्त राज्य अमरीका (D) जर्मनी

96. दुहरी तुलनपत्र समस्या (Twin Balance sheet Problem) क्या है?
(A) भारत के कार्पोरेट सक्टर एंव बैंकिग सेक्टर की बढत्रती ऋणग्रस्तता ✔
(B) राज्यों एवं केन्द्र सरकार की बढ़ती ऋण ग्रस्तता
(C) कार्पोरेट क्षेत्रक में लेखांकन में हेरा-फेरी
(D) सूक्ष्म-लघु एवं मध्यम उद्यमों के लेखांकन में हेरा-फेरी

97. भारत में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 7 दिसम्बर (B) 14 दिसम्बर✔
(C) 20 दिसम्बर (D) 24 दिसम्बर

98. 'इको मार्क' किसी उत्पाद पर किसका प्रमाणन चिह्र होता है?
(A) किफायती कीमत वाला है (B) पर्यावरण की दृष्टि से अनुकूल है✔
(C) नष्ट होने वाला नहीं है (D) अच्छी किस्म का है

99. जनगणना 2011 के अनुसार किस राज्य में साक्षरता की दर सबसे कम है?
(A) अरुणाचल प्रदेश (B) मध्य प्रदेश
(C) बिहार✔ (D) हरिणाचल

100. निजी क्षेत्र में देश में पहला निर्यात प्रोसेसिंग क्षेत्र (EPZ) कहाँ स्थापित किया गया था?
(A) कांडला में (B) विशाखापत्तनम में
(C) नोएडा में (D) सूरत में✔