IISc बेंगलुरु देश का सर्वश्रेष्ठ संस्थान : NIRF Rankings 2018


भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएस) बंगलूरू लगातार दूसरी बार देश का सर्वश्रेष्ठ संस्थान बना है। JNU-दिल्ली दूसरे और BHU-वाराणसी तीसरे स्थान पर है। उत्तर प्रदेश के तीन संस्थान शिक्षण, लर्निंग, संसाधनों, छात्र-शिक्षक अनुपात मानकों में श्रेष्ठ रहे। वहीं, टॉप 10 मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट की लिस्ट में IIM-अहमदाबाद पहले स्थान पर है। टॉप 10 इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट की लिस्ट में पहले स्थान पर IIT-मद्रास है। इसी तरह टॉप 10 कॉलेज की लिस्ट में मिरांडा हाउस और सेंट स्टीफंस-दिल्ली आगे है।


केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री (HRD) प्रकाश जावड़ेकर ने वर्ष 2018 के लिए 3 अप्रैल, 2018 को नौ वर्गों में नेशनल इंस्टीट्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) इंडिया रैंकिंग जारी की। विवि व ओवरऑल दोनों वर्गों में आईआईएस सर्वश्रेष्ठ रहा। ओवरऑल में आईआईटी मद्रास दूसरे, आईआईटी मुंबई तीसरे, आईआईटी दिल्ली चौथे स्थान पर रहे। कॉलेज में मिरांडा हाउस लगातार देश का सर्वश्रेष्ठ कॉलेज बना हुआ है, सेंट स्टीफंस इस वर्ग में दूसरे व तिरुचिरापल्ली का विश्व हेबर कॉलेज तीसरे स्थान पर रहा। इंजीनियरिंग में आईआईटी चेन्नई पहले, बॉम्बे दूसरे पर रहा। मैनेजमेंट में आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर रहे। फार्मेसी में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च मोहाली पहले, जामिया हमदर्द दूसरे स्थान पर हैं। आर्किटेक्चर वर्ग में आईआईटी खड़गपुर टॉप पर रहा।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने 2016 में इस रैंकिंग प्रणाली की शुरूआत की थी।



टॉप-10 कॉलेज
1. मिरांडा हाउस, दिल्ली
2. सेंट स्टीफंस, दिल्ली
3. विशप हेबर कॉलेज, तिरुचिरापल्ली
4. हिंदू कॉलेज, दिल्ली
5. प्रेसीडेंसी कॉलेज, कोलकाता
6. लोयोला कॉलेज, चेन्नई
7. श्रीराम कॉलेज आॅफ कॉमर्स, दिल्ली
8. लेडी श्री राम कॉलेज, दिल्ली
9. रामकृष्ण मिशन विद्या​मंदिर, हावड़ा
10. मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज, चेन्नई

टॉप-10 यूनिवर्सिटी 
1. आईआईएस, बंगलूरू
2. जेएनयू, दिल्ली
3. बीएचयू, वाराणसी
4. अन्ना यूनिवर्सिटी, चेन्नई
5. यूनिवर्सिटी आॅफ हैदराबाद
6. जादवपुर यूनिवर्सिटी, कोलकाता
7. दिल्ली यूनिवर्सिटी
8. अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर
9. सावित्रीबाई फूले पुणे यूनिवर्सिटी
10. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी