UP Police : 41520 पदों पर सिपाहियों की भर्ती शुरू


उत्तर प्रदेश पुलिस में बहुप्रतीक्षित 41,520 सिपाहियों की भर्ती के लिए 14 जनवरी, 2018 को विज्ञापन जारी कर दिया है। 22 जनवरी से यूपी पुलिस में 42 हजार जवानों की भर्ती के लिये आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सिपाही भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 22 फरवरी, 2018 है। इन भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किये जाएंगे।


यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष जीपी शर्मा ने बताया कि 23520 नागरिक पुलिस और 18000 पीएसी आरक्षी की सीधी भर्ती होगी। खिलाड़ी कोटे से होने वाली 480 पदों पर भर्ती प्रक्रिया अभी शुरू नहीं होगी। इसका नाम सिपाहियों की सीधी भर्ती-2018 दिया गया है। नागरिक पुलिस में 4704 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। यूपी पुलिस की भर्ती प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी के लिए पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट (http://uppbpb.gov.in/) को देखें।

सिपाही भर्ती प्रक्रिया चार चरणों में पूरी होगी। भर्ती बोर्ड की नियमावली के मुताबिक पहले लिखित परीक्षा होगी, इसके बाद दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा और फिर अंत में दौड़ कराने के बाद फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। यह प्र​क्रिया पूरी होने में एक साल तक का समय लगेगा।

पदों का विवरण (पीएसी)
पीएसी सिपाही के कुल पद- 18000
अनारक्षित पद- 9000
अन्य पिछड़ा वर्ग- 4860

पदों का विवरण (सिविल पुलिस)
सिविल पुलिस में अनारक्षित पदों की संख्या- 11761
अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित पदों की संख्या- 6350
अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित पदों की संख्या- 4939
अनुसूचित जनजाति के लिये आरक्षित पदों की संख्या- 470
अनुसूचित जाति- 3780
अनुसूचित जनजाति- 360

चयन के लिए ये होंगी अर्हताएं 
भर्ती के लिए जो अर्हताएं निर्धारित की गई हैं, उसके मुताबिक 1 जुलाई 2018 को अभ्यर्थी की आयु 18 साल से कम नहीं और 22 से अधिक नहीं होनी चाहिए। अभ्यर्थी की शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल और इंटर पास हो या सरकार की ओर से उसके समकक्ष कोर्स पास करना होगा। आवेदन केवल ऑनलाइन होगा और एक से अधिक वार किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

यह भी देखें : 41520 Constable Posts | Apply Online Now!

300 अंकों की लिखित परीक्षा, निगेटिव मार्किंग भी होगी : नई नियमावली के तहत लिखित परीक्षा 300 अंक की होगी। इसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता, मानसिक अभिरूचि एवं तार्किक क्षमता का प्रश्न शामिल होगा। किसी सवाल का जवाब गलत देने पर निगेटिव मार्किंग की जाएगी। वहीं शारीरिक परीक्षा में पुरुषों को 25 मिनट में 4.8 किलोमीटर और महिला अभ्यर्थियों को 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।

ऑनलाइन या चालान से भर सकेंगे फीस : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष जीपी शर्मा ने बताया कि इसके लिए प्रति अभ्यर्थी 400 रुपये की फीस निर्धारित की गई है। इसे ऑनलाइन या फिर बैंक चालान के ​जरिये भरा जा सकता है। आरक्षित सीटों के लिए नियमानुसार छूट होगी।