Hello Aspirants, उम्मीद है आप सभी इस वर्ष होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां कर रहे होगे। इसी के तहत हम आपके लिए February 2018 Mahendra Guru Current Affairs Magazine Hindi PDF शेयर कर रहे है। इसमें पिछले महीने के सभी currents Affairs शामिल है और ये सभी जानकारी आपके कम्पटीशन की परीक्षा में बहुत काम आने वाले हैं। जिसे आप नीचे दिए गए Download Botton पर Click करके बहुत ही सरतम रुप से उपलब्ध PDF को डाउनलोड कर सकते है। आपको बता दे यह मैगजीन बहुत ही सुन्दर और आकर्षक रुप से तैयार की गई जिसमे सबकुछ स्पष्ट रुप से पढा जा सकता है।
यह Mahendra Guru Current Affairs Magazine आप सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले Students के लिए बहुत ही उपयोगी है। इस पत्रिका ही मदद से आप वर्ष 2018 में सम्पन्न होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं (Exams) की तैयारी अच्छे से कर सकते है। इस currents Affairs में क्या-क्या हैं इसका पूरी जानकरी हम आपको को नीचे पीडीएफ में दे रहे हैं।
MICA : February, 2018 | Master In Current Affairs – Mahendra Guru