बिहार के राज्यपाल कौन है?


बिहार के वर्तमान राज्यपाल कौन है?
(A) रामनाथ कोविंद (B) केशरी नाथ त्रिपाठी
(C) सत्यपाल मलिक (D) डी. वाय. पाटिल (उत्तर : C)
– पूर्व सांसद और भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष रहे सत्यपाल मलिक (Satpal Malik) बिहार के वर्तमान राज्यपाल है।


सनद रहे कि बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति बनने के बाद से ही यहां राज्यपाल का पद रिक्त था। कोविंद के राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने के बाद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी को बिहार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था।

यह भी देखें : बिहार के राज्यपालों की सूची (1947-2017)


बता दें कि 71 वर्षीय सत्यपाल मलिक कई अहम पार्लियामेंट कमेटी के सदस्य और अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। मलिक दो बार राज्यसभा सांसद और एक बार लोकसभा सांसद (1989 से 1990) थे। जबकि सन 1974 से 1977 तक यूपी विधानसभा सदस्य भी रहे हैं। सत्यपाल मलिक ने मेरठ विश्वविद्यालय से बीएससी और एलएलबी की पढ़ाई की है। साथ में संसद द्वारा संचालित संवैधानिक और संसदीय अध्ययन संस्थान से संसदीय कार्य में डिप्लोमा किए हैं।

बिहार के प्रथम राज्यपाल कौन थे?
(A) माधव श्रीहरि अण्णे (B) जयरामदास दौलतराम
(C) डॉ. जाकिर हुसैन (D) नित्यानंद कानूनगो (उत्तर : B)