RBI ऑफिसर ग्रेड-बी बैंक परीक्षा का हल पेपर 2017

सभी बैंक भर्ती परीक्षाओं के लिए सामान्य जागरुकता (General Awareness) अनुभाग सबसे महत्वपूर्ण वर्गों में से एक है। इसीलिए हम यहां भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ऑफिसर ग्रेड-बी परीक्षा 2017 का हल पेपर दे रहे है। यह आॅनलाइन परीक्षा 17 जून, 2017 को सम्पन्न हुई। इसमें पूछे गए 80 सामान्य ज्ञान के प्रश्नों को एक पंक्ति के रूप में दिया जा रहा है। ताकि ये प्रश्न न केवल आपके ज्ञान को बढ़ायेगे बल्कि आगामी बैंक परीक्षाओं के लिए भी उपयोगी साबित होगे।


सामान्य जागरुकता (General Awareness) के हल प्रश्न
1. भारतीय क्षेत्रीय उपग्रह प्रणाली (आईआरएनएसएस) भारत की वैश्विक पो​जीशनिंग सिस्टम (जीपीएस) प्रणाली है, जोकि 2018 की शुरुआत में सार्वजनिक उपयोग के लिए बाजार में उतरने के लिए निर्धारित है: – नाविक
2. हाल ही में (मई, 2017) 11.35 वर्ग किमी क्षेत्र को कवर करने वाले 'दालोंग गांव को जैविक विविधता अधिनियम, 2002 की धारा-37(i) के तहत जैविक विविधता विरासत स्थल घोषित किया गया है। यह गांव भारत के किस राज्य में स्थित है? – असम
3. अलमट्टी बांध किस एक भारतीय राज्य में कृष्णा नदी पर एक जलविधुत परियोजना है। यह भारत के किस राज्य में स्थित है? – कर्नाटक
4. भारत के किस राज्य ने सर्वप्रथम हाल ही में अपने आधिकारिक 'टी-बॉलेट' को नागरिकों के लिए एक अतिरिक्त शुल्क के साथ डिजिटली भुगतान के लिए कहीं भी प्लेटफॉर्म देने की शुरुआत की है? – आन्ध प्रदेश
5. किन बैंकों को 'प्रधानमन्त्री गरीब कल्याण जमा योजना (पीएमजीकेडीएस)' 2016 के तहत जमा स्वीकार करने की अनुमति नहीं है? – सहकारी बैंक
6. एक 'बैंकिंग आउटलेट', जो सप्ताह में कम-से-कम पांच दिनों के लिए खुलता है। यह प्रतिदिन कितने घण्टे के लिए ​क्रियात्मक रहेगा? – एक दिन में चार घण्टे
7. इस सधन का कोई ऋण साधन नहीं है? – शेयर
8. एनबीएफसी का गठन किसके अनुसार किया गया है? – भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम 1934 (अध्याय 10-12)
9. केन्द्रीय गृह मन्त्री, थी राजनाथ सिंह ने हाल ही में (मई, 2017) पुस्तक 'इण्डिया 2017' ईयरबुक' को रिलीज किया। इस पुस्तक के लेखक कौन हैं? – श्री राजवी महर्षि
10. सोनाई रूपाई वन्यजीव अम्भ्यारण्य कहां स्थित​ है? – असम
11. 2017 'उत्तरी अटलाण्टिक सन्धि संगठन (नाटो)' शिखर सम्मेलन हाल ही में (मई 2017) में कहां आयोजित किया गया? – ब्रुसेल्स (बेल्जियम)
12. 'सीजीएफएमयू' एक क्रेडिट गारण्टी फण्ड है, जिसके तहत दिए गए ऋण की गारण्टी किस स्कीम के अन्तर्गत दी गई है? – पीएमयूवाई स्कीम
13. वर्ष 2017 के वाणिज्य और उद्योग के भारतीय चैम्बर (एफआईसीसीआई) ने स्मार्ट पॉलिसी पुरस्कार हाल ही में किसे दिया? – पुणे शहर पुलिस
14. कौन-सी एकीकृत भुगतान प्रणाली हे, जो व्यापारी के स्थान का कोड स्कैन करके, ग्राहक के स्मार्ट या क्रेडिट कार्ड का उपयोग करती है? – यूपीआई
15. दिशा माइक्रोफिन प्राइवेट लिमिटेड को हाल ही में (मई, 2017) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया ने किस प्रकार के संचालन की अनुमति प्रदान की है? – छोटी वित्तीय बैंकिंग
16. डिजिटल लेन-देन में वृद्धि के लिए, भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में सहकारी बैंकों को अपनी खुद की या तीसरी पार्टी की बिक्री टर्मिनलों की स्थापना करने की अनुमति दी है, यदि उनकी शुद्ध सम्पत्ति हो अधिक है? – रु. 25 करोड़
17. 'कंवर पाल सिंह गिल', जिनका हाल ही में (मई, 2017) 82 वर्ष की आयु में नि​धन हो गया, ये पूर्व कौन थे? – आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा)
18. 'मालदीव गणराज्य' की मुद्रा कौन-सी है? – रुफिया
19. एक नए सस्ते, तीव्र और प्रदूषण मुक्त 'मिट्टी-से-मिट्टी' की तकनीक द्वारा निर्माण का हाल ही में (जून, 2017) किस स्थान के शोधकर्ताओं द्वारा किया गया है? – आईआईटी-खड़गुपर
20. यूरोपीय वृहद् दूरबीन, जो निर्मित होने के पश्चात दुनिया की सबसे बड़ी ऑप्टिकल दूरबीन होगी, उसे 3000 मी ऊंचे पहाड़ पर कहां स्थापित किया जा रहा है? – चिली में अटाकामा रेगिस्तान
21. एशियाई बुनियादी ढांचा निवेश ​बैंक (एआईआईबी) ने हाल ही में किस भारतीय राज्य में पॉवर प्रोजेक्ट के लिए $ 160 ​मिलियन का ऋण मंजूर किया है? – उत्तर प्रदेश
22. भुगतान समाधान प्रदाताओं की 'ऑक्सीजन सर्विसेज' और 'पेयू इण्डिया' को रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया (आरबीआई) से किसरूप में संचालन की सैद्धान्तिक स्वीकृति प्रदान की गई है? – भारतीय बिल भुगतान ऑपरेटिंग यूनिट
23. पाषाण काल, के पुरातात्विक स्थल, 'भीमबेटका रॉक शेल्टर' भारत के किस राज्य में स्थित है? – मध्य प्रदेश
24. 'श्री शिव छत्रपति स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स', जिसे ​बालेवाडी स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है, कहां स्थित है? – पुणे (महाराष्ट्र)
25. नकदी और एटीएम प्रबन्धन कम्पनियों के लिए अब निजी सुरक्षा एजेन्सियों (विनियमन) के अधिनियम (पीएसएआरए) का अनुपालन आवश्यक नहीं हैं। जिसके परिणामस्वरूप उन्हें कितने प्रतिशत विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) को आकर्षित करने की अनुमति थी? – 100%
26. किसी भी समय, किसी बीएसबीडीए लघु खाते में न्यूनतम शेष राशि निम्न से अधिक नहीं होनी चाहिए? – रु. 50000
27. केन्द्रीय मन्त्रिमण्डल ने हाल ही में पांच सरकारी स्वामित्व वाली सामान्य बीमा कम्पनियों की सार्वजनिक सूची को मंजूरी दी है और उनमें सरकार की हिस्सेदारी 100% बढ़ाकर कितनी कर दी है? – 75%
28. भारत में क्रेडिट रेटिंग एजेन्सियां बिनियमित किसके द्वारा की जाती हैं? – सेबी द्वारा
29. हाल ही में 'अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित अभिनेत्री' श्रेणी में किस अभिनेत्री को दादासाहेब फाल्के अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया? – प्रियंका चोपड़ा
30. एचसीएल एशियाई जूनियर टेनिस चैम्पियनशिप 2017 हाल ही में (27 मई-3 जून, 2017 तक) कहां आयोजित की गई? – पुणे (भारत)
31. भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों ​कि तनावग्रस्त ऋणों के संकल्प के आधार पर 'सीएपी' की जानकारी और कार्यान्वयन के लिए निर्धारित समयरेखा का पालन करने की सलाह दी है। 'सीएपी' के नाम पर वर्णमाला 'सी' का क्या अर्थ है? – करेक्टिव
32. 1980 एमडब्ल्यू 'घाटमपुर धर्मल पॉवर प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत रु. 17237 करोड़ है, इसे किस भारतीय राज्य में स्थापित करने का प्रस्ताव है? – उत्तर प्रदेश
33. 'आबू धाबी' किस देश की राजधानी है? – संयुक्त अरब अमीरात
34. सिंगरेनी कोलेरीज कम्पनी लिमिटेड (एससीसीएल) भारत सरकार अधिकृत एक सरकारी खनन कम्पनी है। इसे केन्द्र और भारत के किस राज्य की सरकार द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जा रहा है? – तेलंगाना सरकार
35. 'आईआरएस' एक तरल वित्तीय प्रभावी वितरण व्युत्पन्न अनुबन्ध् हे, जिसका प्रयोग शुल्क के खिलाफ क्या निर्दिष्ट करने के लिए किया जा सकता है? – ब्याज दर
36. पंजाब नेशनल बैंक ने हाल में (मई, 2017) सौर रूफटॉप निवेश कार्यक्रम (एमआरआईपी) के तहत दी जाने वाली $ 500 मिलियन राशि में से $ 100 मिलियन की पहली किस्त किससे प्राप्त हुई है? – एशियाई विकास बैंक
37. वर्ष 2011 की जनगणना के आंकड़ो के अनुसार, 2011 में देश में आबादी का लिंग अनुपात क्या था? – 940 महिलाओं पर 1000 पुरुष
38. हाल की (मई, 2017) छह दिनों में चार राष्ट्रों की यात्रा के दौरान प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने 'मैड्रिड' शहर का का दौरा किया। यह किस देश की राजधानी है? – स्पेन
39. भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा-निर्देश के अनुसार, एक अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक की भुगतान बैंक में धारा-19 (2) के किस ऐक्ट द्वारा निर्धारित की गई है? – बैंकिंग विनियमन अधिनियम ऐक्ट 1949
40. 11 जुलाई, हर वर्ष ​रूप में मनाया जाता है? – विश्व जनसंख्या दिवस
41. 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस इण्डेक्स' सूचकांक किसके द्वारा निष्पादित किया जाता है? – विश्व बैंक समूह
42. रिवर्ज बैंक ऑफ इण्डिया समय-समय पर बैंक लाइसेन्स विण्डो खोल रहा है। 'ऑन-टॉप' तन्त्र में कब आवेदन किया जा सकता है? – शर्त के अधीन किसी भी समय
43. सैन्य विमानन प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में, सबसे बड़े स्वदेशी-निर्मित परिवहन विमान बाई-20 को किस देश की वायुसेना से निर्मित किया है? – चीन
44. दो दिवसीय 'जी7 शिखर सम्मेलन 2017' हाल ही में (मई, 2017) किस देश में आयोजित किया गया? – इटली
45. नकद रहित अर्थव्यवस्था की तरफ बढ़ने के लिए, आरबीआई ने हाल में गैर-बैंकिंग वित्तीय कम्पनियों (एनबीएफसी) की सोने पर ऋण देने की अधि​कतम सीमा कितनी तय कर दी है? – रु. 25000
46. भारत के सबसे बड़े पुल को हाल ही में (मई, 2017) 'ढोला सादिया ब्रिज' का उद्घाटन प्रधानन्त्री नरेन्द्र मोदी ने​ किया। यह पुल भारतीय राज्य असम में किस नदी पर बनाया गया है? – लोहित नदी
47. 'इण्डिकैश ब्रैण्ड' के तहत व्हाइट लेबल एटीएम कियोस्क का स्वामित्व व संचालन किसके अन्तग्रत है? – टाटा संचार भुगतान समाधान (टीसीपीएसएल)
48. मई, 2017 में जारी आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग के शीर्ष-10 में एकमात्र भारतीय खिलाड़ी का क्या नाम है? – विराट कोहली
49. संयुक्त राष्ट्र मानव संसाधन विभाग पर आधारित, विश्व आर्थिक मंच ने हाल ही में विश्व के सबसे सधन (भीड़ भरे) शहरों के रूप में दो भारतीय शहरों का नाम रखा है। ये शहर में मुम्बई और : – कोटा
50. 'एलएएफ' एक मौद्रिक नीति साधन है, जो बैंकों को पुनर्खरीद समझौतों के माध्यम से धन उधार लेने की अनुमति देता है। संक्षेप में 'एलएटी' में वर्णमाला 'एल' का अर्थ है? – लिक्विडिटी (तरलता)
51. अपर्णा पोपट किस खेल की प्रसिद्ध भारतीय खिलाड़ी है? – बैडमिण्टन
52. देशभर के गांवों में खुले शौच से मुक्ति के अभियान को बढ़ावा देने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान 'दरवाजा बन्छ' हाल ही मई, 2017 किस मन्त्रालय के शुरू किया? – पेयजल और स्वच्छता मन्त्रालय
53. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा स्थापित तरुण रामदौरा पैनल को किस लिए गठित किया गया? – भारत में घरेलु वित्त
54. 'बन्दोडकर गोल्ड ट्रॉफी' का सम्बन्ध किस खेल के साथ है? – फुटबॉल
55. एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप 2017 के फाइनल में किस भारतीय खिलाड़ी ने 65 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता? – बजरंग पुनिया
56. कौन-सा मनी मार्केट इंस्ट्रूमेण्ट नहीं होता है? – राष्ट्रीय बचत-पत्र
57. वर्ष 2017 की विश्व टेबल टेनिस चैम्पियनशिप 2017 हाल ही में (29 मई, से 5 जून, 2017) किस देश में आयोजित की गई? – जर्मनी
58. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा गठित डिपॉजिटर एजुकेशन एण्ड अवेयरनेस फण्ड (डीएएफ) का प्रारम्भ किस अधिनियम के अन्तर्गत किया गया? – बैंकिंग नियमन अधिनियम 1949 की धारा-26 ए
59. माउण्ट एवरेस्ट को छह बार फतह करने वाले प्रथम भारतीय पर्वतारोही का क्या नाम है? – लवराज सिंह
60. वह कौन-सा बाजार है, जिसके अन्तर्गत वैश्विक वित्तीय प्रणाली के लिए तरलता प्रदान की जाती है और पूंजी बाजार वित्तीय बाजार बनाते हैं? – डेरिवेटिव (व्युत्पन्न) बाजार
61. भारत आकांक्षा निधि (आईएफ) एक ऐसा धन है, जो पूंजी की आवश्यकता को पूरा करने के लिए उद्यम पूंजी निधि में निवेश करेगा। यह किस क्षेत्र की वित्तीय जरूरतों को बढ़ावा देने के लिए स्थापित किया गया है? – एमएसएमई स्टार्टअप
62. वह सुरक्षा, जिसकी आय भुगतान और मूल्य जिन सम्पत्तियों द्वारा निर्धारित होता है, कहलाती है? – सम्पत्ति समर्थित सुरक्षा
63. 'इक्विटी लिंक्ड सेविंग (ईएलएसएस)' आपेन एण्डेउ डायवर्सिफाइड इक्विटी स्कीमों द्वारा कहां निवेश किया जाता है? – शेयर बाजार
64. भारत का पहला छोटा वित्त बैंक, 'कैपिटल फाइनेन्स बैंक' का मुख्यालय कहां पर स्थित है? – जालन्धर
65. संक्षित नाम एनएसडीएल में 'एडी' शब्द का तात्पर्य क्या है? – डिपॉजिटरी (निक्षेपस्थान)
66. 'एलटीवी अनुपात' एक वित्तीय शब्द है, जिसे आमतौर पर उधारदाताओं द्वारा प्रयोग किया जाता है और सम्पत्ति की खरीद के मूल्य के लिए ऋण की अभिव्यक्ति के लिए प्रतिभूतियों का निर्माण किया जाता है। 'एलटीवी' के लिए वर्णमाला 'वी' का क्या तात्पर्य है? – वेल्यू
67. भारत की पहली अण्डरवाट मेट्रो रेल सुरंग हाल ही में (मई, 2017) किस नदी में पूरी हुई? – हुगली
68. हाल ही में लॉन्च किए गए 'पेटीएम पेमेण्ट बैंक' को बचत खातों को खोलने की अनुमति प्रदान की गई है। जिसमें वह ग्राहकों की कितनी राशि जमा करने में सक्षम होगा? – रु. 100000
69. भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा भारत सरकार के ​'विदेशी वाणिज्यिक उधार (ईसीबी)' के दिशा-निर्देशों और नीतियों को किसके साथ नियन्त्रित किया जाता है? – आर्थिक मामलों का​ विभाग
70. कौन-सा भारतीय उद्योगपति फॉर्ब्स '25 ग्लोबल गेम चैन्जर्स 2017' की वार्षिक सूची में है, जो अपने उद्योगों में परिवर्तन विश्व के अरबों लोगों की जिन्दगी बदल रहा है? – मुकेश अम्बानी
71. एनईएफटी प्रणाली के तहत, दृष्टि 2018 के दस्तावेजों के अनुसार आरबीआई द्वारा​ निपटान की जाने वाली बैंचों की संख्या कितनी हो जाएगी? – 23
72. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने हाल ही में बैंकों को आरबीआई की अनुमति की आवश्यकता के बिना टियर-1 से टियर-1 के लिए 'बैंकिंग आउटलेट' खोलने की अनुमति दी है। इनमें से कौन-से बैंक इसके उम्मीदवार नहीं होंगे? – सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक
73. 'अन्तर्राष्ट्रीय उर्वरक उद्योग संघ (आईएफआईए) संगठन कहां स्थित है? – पेरिस (फ्रांस)
74. 'मन की बात : ए सोशल' रिवोल्यूशन के लेखक कौन हैं? – श्री राजेश जैन
75. अन्तर्राष्ट्रीय स्टेनलेस स्टील फोरम (आईएसएसएफ) द्वारा जारी हाल के आंकड़ो (मई, 2017) के अनुसार वर्ष 2016 में दुनिया में स्टेलनेस स्टील का सबसे बड़ा उत्पादक कौन-सा देश है? – चीन
76. हाल ही में 'बैडमिण्टन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ)' द्वारा एथलीट कमीशन के सदस्य के रूप में किस खिलाड़ी को चुना गया है? – पीवी सिन्धु
77. कौन-सा साधन वित्तीय सेवाओं के रूप में जाना जाता है? – अर्द्ध-ओपन वॉलेट
78. 9वें ब्रिक्स सम्मेलन का आयोजन कहां किया जाएगा? – जियामेन शहर
79. 'बॉफ्टा अवार्ड' में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार पाने वाली फिल्म है: – ला ला लैण्ड
80. विश्व में सौर ऊर्जा का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन-सा है? – चीन