उत्‍तराखंड के नए मुख्‍यमंत्री होंगे त्रिवेंद्र सिंह रावत


उत्‍तराखंड के नए मुख्‍यमंत्री के रूप में भारतीय जनता पार्टी ने त्रिवेंद्र सिंह रावत का चुनाव कर लिया है। जबकि इस रेस में प्रकाश पंत और सतपाल महाराज का नाम भी था लेकिन अंतिम रूप से त्रिवेंद्र रावत के नाम पर ही विधायक दल में मुहर लग गई। अब मुख्‍यमंत्री का चुनाव होने के साथ ही नई सरकार का शपथ ग्रहण 18 मार्च को शाम 3 बजे परेड ग्राउंड में होगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद रहेंगे।




त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) : संक्षिप्त परिचय
● 56 वर्षीय त्रिवेंद्र सिंह ने इतिहास से एमए किया है और हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में डिप्‍लोमा किया है।
● त्रिवेंद्र सिंह रावत दो दशकों तक आरएसएस के प्रचारक रहे हैं।
● वह 1983 से 2002 तक आरएसएस के प्रचारक रहे हैं।
● झारखंड यूनिट के प्रभारी के साथ ही त्रिवेंद्र सिंह रावत डोइवाला सीट की नुमाइंदगी करते हैं।
● वह पहली बार 2002 में डोइवाला सीट से तीन बार एमएलए बने। वह 2007-12 के दौरान राज्‍य के कृषि मंत्री भी रहे।
● वर्तमान में उनके पास करीब 1 करोड़ की संपत्ति है।