राजनीति विज्ञान प्रश्नोत्तरी-महत्वूपर्ण प्रश्न उत्तर


यह यहां राजनीति विज्ञान प्रश्नोत्तरी के रूप में कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नो का संकलन प्रस्तुत कर रहे है जो कई ​प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति आवश्यक सिद्ध होगा। इसके अध्ययन से आप अपनी परीक्षा तैयारी को पूर्ण रूप दे पायेगे।






1. यू.एस.ए. की राष्ट्रपतीय प्रणाली की सरकार की विशेषता कौन-सी नहीं है? See Answer:
2. राज्य पुनर्गठन आयोग (States Reorganization Commission) 1953 का सदस्य कौन नहीं था? See Answer:
3. यह​ किसने कहा है, 'अहम स्थितियों में फिर भी राज्यों का परम सरोकार सत्ता के लिए नहीं, परन्तु सुरक्षा के लिए होता है?'' See Answer:
4. 'सावित्री (Savitri) के लेखक कौन हैं? See Answer:
5. पदोन्नति के लिए योग्यता निर्धारित करने की 'दक्षता रिकॉर्ड' पद्धति कहाँ प्रयोग में लाई जाती है? See Answer:
6. 'स्पॉयल सिस्टम' यह शब्द किस पर प्रयुक्त होता है? See Answer:
7. एशिया के साथ भारत का मिलन, वचनबद्धता, की कल्पना में स्पष्ट अभिव्यक्त किया गया था, यह किसने स्पष्ट बताया है? See Answer:
8. किसने कहा है 'आदमी वही होता है जो वह खाता है'? (Man is what he eats?) See Answer:
9. भारत में दुर्लभता की राजनीति (Politics of Scarcity) के बारे में किसने बात की है? See Answer:
10. मोरावसिक के नव-उदारवाद पर आधारित अन्तर्राष्ट्रीय कानून की तीन-स्तरीय धारणा का प्रस्ताव किसने दिया है? See Answer:
11. 'एक बार प्रभु को प्रवेश करने दिया जाता है, तो मानव की संप्रभुता का अन्त हो जाता है.' यह किसने कहा है? See Answer:
12. उस देश का नाम बताइए जिसने दुरुस्त भर्ती व्यवस्था सबसे पहले विकसित की? See Answer:
13. 'बे ऑफ पिग्स', शीतयुद्ध के दौरान किस संकट से सम्बन्धित है? See Answer:
14. 'दि फिलोसोफी ऑफ जे. एस. मिल' नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं? See Answer:
15. पंचायतों के लिए संवैधानिक स्वीकृति की माँग करने वाली प्रथम समिति कौन-सी थी? See Answer:
16. काली विधवाएँ (ब्लैक विडोस) महिला आतंकवादी हैं, वे किस देश से हैं? See Answer:
17. मूल्य के श्रम सिद्धान्त का प्रतिपादक कौन है? See Answer:
18. किसका वर्णन सम्पूर्ण लोक कार्मिक संरचना की महत्वपूर्ण वस्तु के रूप में किया गया है? See Answer:
19. अन्तर्राष्ट्रीय राजनीतिक अर्थव्यवस्था का सांस्थानिकवादी उपगाम ​किससे सिद्धान्तों को लेता है? See Answer:
20. राज्य और क्रान्ति के बारे में मार्क्स का सिद्धान्त (Marx's Theory) किससे लिया गया है? See Answer:
21. लोक प्रशासन के सीमा क्षेत्र को प्रशासनिक सिद्धान्त और अनुप्रयुक्त सिद्धान्त में किसने विभाजिता किया है? See Answer:
22. आलमण्ड एवं वर्बा के अनुसार कौन-सा देश, नागरिक संस्कृति के बारे में उनकी अवधारणा के सबसे समीप है? See Answer:
23. 'अधिकारीगण एक दूसरे के लिए कार्य सृजित करते हैं। '' यह किसने कहा है? See Answer:
24. किसने कहा है कि 'यूनाइटेड स्टेट्स न सिर्फ सुपर पावर (अधिशक्ति) है; वह हाइपर पावर (अतिशय सत्ता) है?' See Answer:
25. राजनीतिक सिद्धान्त (Political Theory) को सरकार के उद्देश्य के बारे में ​व्यवस्थित सोच के रूप में किसने परिभाषित किया है? See Answer:
26. 'फैक्शनल पोलिटिक्स इन एन इंडियन स्टेट' नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं? See Answer:
27. रॉबर्ट माइकलस, सी. राइट मिल, विलफ्रेड पैरेटो और बर्हम इनमें से किस चिंतक ने 'शेरों और 'लोमड़ियों' की अवधारणा दी है? See Answer:
28. संगठन का प्रथम संसक्त या सुसंगत सिद्धान्त (First Coherent Theory) किसे समझा जाता है? See Answer:
29. सूचना के अधिकार (RTI) को प्रवर्तित करने वाला विश्व का प्रथम देश कौन था? See Answer:
30. 'प्रभुत्व जाति' (Dominant Caste) का विचार किसने दिया है? See Answer: