समसामयिकी जनवरी 2017 | सामान्य ज्ञान प्रश्न


Study the Current Affairs related knowledge which is equally helpful for all competitive exams. The questions-answer on current affairs for the coming exams as – IAS, PCS, Bank, RRB, SSC and other exams are very important.




1. आम बजट 2017-18 के अनुसार अब राजनीतिक दल कितना नकद चंदा ले सकती है? 2000 रुपये
2. हाल ही में किस पूर्व केंद्रीय मंत्री व इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के नेता का ​निधन हो गया? ई. अहमद
3. किस योजना के लिए 2017-18 के बजट में अब तक सर्वाधिक 48000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए है? – मनरेगा
4. अब तक कितने लोगों ने भीम भारत इंटरफेस फॉर मनी एप को प्रयोग में लिया है? 125 लाख
5. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कितने करोड़ रुपये का बजट 2017-18 पेश किया? 21.47 लाख करोड़
6. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस भारतीय संस्थान के डिप्लोमा को डिग्री में बदलने से संबंधित विधेयक को मंजूरी प्रदान की? – भारतीय प्रबंधन संस्थान
7. प्रतिष्ठित 'द हिंदू पुरस्कार 2016' किसने जीता? – किरण दोषी
8. किस देश में फुटबॉल प्रशंसकों के लिए फुटबॉल को समर्पित दैनिक अखबार 'फुटबॉल बिल्ड' लॉन्च किया गया? – जर्मनी
9. इरडा ने स्विस रे को किस शहर में शाखा खोलने के लिए मंजूरी दी? – मुंबई
10. इस वर्ष कितनी हस्तियों को पद्म भूषण अवॉर्ड से सम्मानित करने की घोषणा की गई? – 7
11. हाल ही में किसने रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर पर का कार्यभार संभाला है? – विरल वी आचार्य
12. 68वें रिपब्लिक डे के अवसर पर मुख्य अतिथि कौन ​थे? – शेख मोहम्मद बिन जाएद अल नाह्यान
13. प्रो-रेसलिंग लीग सीजन-2 का खिताब किस टीम ने जीता? – एनसीआर पंजाब रॉयल्स
14. किस भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने मलेशिया मास्टर्स का खिताब जीता? – साइना नेहवाल
15. केंद्र सरकार ने सीबीआई डायरेक्टर के पद पर किसे नियुक्त किया? – आलोक कुमार वर्मा
16. विश्व के सबसे डायनेमिक शहरों में भारत के छह शहरों ने जगह बनाई है। इन शहरों में कौन सा शहर पहले स्थान पर है? – बेंगलुरु
17. किस देश द्वारा विश्व की आधुनिकतम स्टेल्थ वॉ​रशिप का जलावतरण किया गया? – चीन
18. किसने हाल ही में गाम्बिया के तीसरे राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की? – एडमा बैरो
19. किस देश की सेना ने स्पेस बेस्ड इंफ्रारेड सिस्टम जिओ फ्लाइट 3 मिशन को लॉन्च किया? – भारत
20. दूरसंचार नियामक ट्राई ने सिम कार्ड हेतु कौन सा दस्तावेज आवश्यक करने की घोषण की? – आधार कार्ड
21. किस भारतीय महिला को न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट द्वारा सम्मानित किया गया? – नीता अंबानी
22. पुस्तक 'फेथ, यूनिटी, डिसिप्लिन (द आईएसआई ऑफ पाकिस्तान) 'के लेखक कौन हैं? – हाइन किसलिंग
23. मोबाइल एप ओला ने किसको अपना चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर नियुक्त करने की घोषणा की है? – विशाल कौल
24. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने किस शहर को राज्य की दूसरी राजधानी घोषित किया? – धर्मशाला
25. कितनी हस्तियों को पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित करने की घोषणा की गई? – 75
26. भारत के किस स्टेडियम में पहली बार युद्ध के शहीदों के नाम दो स्टैंड बनाए जाएंगे? – ईडन गार्डन, कोलकाता
27. ग्लोबल पासपोर्ट रैंकिंग में भारत को कौन सा स्थान दिया गया है? – 78वां
28. हाल ही में प्रकाशित हुई पुस्तक 'फ्रॉम कलबुर्गी टू अयोध्या' के लेखक कौन हैं? – गुलजार
29. किस राज्य में 11000 किलोमीटर की विश्व की सबसे लंबी मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया? – बिहार
30. भारतीय डाक विभाग ने पीवी सिंधू व साक्षी मलिक समेत किस महिला खिलाड़ी पर टिकट आवरण ​जारी किया? – दीपा कर्माकर
31. किस देश ने भारतीयों के लिए वीजा मुक्त सुविधा वापस ली? – हांगकांग
32. मॉरिशस के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री का नाम क्या है? – प्रविंद जुगनौथ
33. राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार 2016 हेतु कितने बच्चों का चयन किया गया? – 25
34. किस राज्य में 3.5 लाख से भी अधिक लोगों ने राष्ट्रगान गाकर एक नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया? – गुजरात
35. डिजिटलीकरण की एक और पहल में किस बैंक ने एक कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है? – पंजाब नेशनल बैंक