Current Affairs January 2017 GK Question in Hindi


Study the current affairs related knowledge which is equally helpful for all competitive exams. The questions-answer on current affairs for the coming exams as – IAS, PCS, RRB, Bank and other exams are very important.




Current Affairs Question in Hindi –
1. मिस यूनिवर्स 2017 का खिताब किसने जीता? – इरिस मिटेनेयरे, फ्रांस
2. ​'विग बॉस 10' के विजेता कौन चुने गए हैं? – मनवरी गुर्जर
3. भारतीय अंतरिक्ष वेधशाला उपग्रह, एस्ट्रोसेट ने किस तारे की दुर्लभ गतिविधि को कैद किया है? – वैंपायर
4. वैंपायर तारा किन तारों को कहते हैं? – जो अन्य तारों को शिकार बनाते हैं
5. हाल ही में 18वां ग्रैंड स्लैम खिताब किसने जीता? – रोजर फेडरर
6. भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम के किस प्रशिक्षक का हाल ही में निधन हुआ– राजेश सावंत
7. सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन में महिला व पुरुष सिंगल्स में किसने खिताब जीता? – पीवी सिंधु व समीर वर्मा
8. सात मुस्लिम देशों के बाद अब अमेरिका किस देश के नागरिकों को अमेरिका आने पर पाबंदी लगा सकता है? – पाकिस्तान
9. हाल हीम में किस अशोक चक्र विजेता पर बनी फिल्म इंटरनेट पर खूद देखी जा रही है? – हंगपन दादा
10. किस राज्य में 3.5 लाख से भी अधिक लोगो ने राष्ट्रगान गाकर एक नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया? – गुजरात
11. 68वें रिपब्लिक डे के अवसर पर भारत की ओर से किस व्यक्ति को मुख्य अतिथि बनाया गया है? – शेख मोहम्मद बिन जाएद अल नाह्यां
12. अमेरिका के नव नियुक्त राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी टीम में भारतीय मूल के किस व्यक्ति को संघीय संचार आयोग (एफसीसी) का अध्यक्ष नियुक्त किया? – अजित वर्धराज पई
13. भारत के किस स्टेडियम में पहली बार युद्ध के शहीदों के नाम दो स्टैंड बनाये जायेंगे? – ईडन गार्डन, कोलकाता
14. किसानों को ऋण देने हेतु क्वालिटी लिमिटेड ने किस बैंक के साथ समझौता किया? – बैंक ऑफ बड़ौदा
15. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शहीद हवलदार हंगपन दादा को मरणोपरांत किस पुरस्कार से सम्मानित किया? – अशोक चक्र
16. किस राज्य सरकार ने जल्लीकट्टू के सुरक्षित संचालन के लिए नए दिशा निर्देश जारी किए? – तमिलनाडु सरकार
17. नेपाल ने किस देश से सब्जियों के आयात में कटौती करने के लिए 10 वर्षीय योजना की शुरूआत की? – भारत
18. किस भारतीय महिला को न्यूयॉर्क के मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ़ आर्ट द्वारा सम्मानित किया गया? – नीता अंबानी
19. मेघालय के राज्यपाल वी षण्मुगनाथन ने इस्तीफा दे दिया, उन पर क्या आरोप हैं? – यौन उत्पीड़न
20. किसने सेंट्रल इंटेलीजेंस एजेंसी (सीआईए) के निदेशक के रूप में शपथ ली? – माइक पोंपियो
21. अमेरिकी सीनेट ने संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की अगली राजदूत के रूप में किस भारतीय की नियुक्ति पर सहमति व्यक्त की है? – निक्की हेली
22. पाकिस्तान द्वारा 2,200 किलोमीटर तक पहली बार जमीन से जमीन में मार कर सकने वाली किस मिसाइल परीक्षण किया गया? – अबाबील
23. भारतीय डाक विभाग ने पीवी सिंधू, साक्षी मलिक और किस महिला खिलाड़ी पर टिकट आवरण जारी किया? – दीपा कर्मकार
24. किस देश की सेना की टुकड़ी ने 68वें गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार हिस्सा लिया? – संयुक्त अरब अमीरात
25. किस प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट अब तक का सबसे बड़ा बजट है? – झारखंड