Uttarakhand District Cooperative Bank Exam 2016 Solved Question Paper


उत्तराखंड को-ऑपरेटिव बैंक परीक्षा, 2015 (Uttarakhand District Cooperative Bank Exam) का क्लर्क एंड कैशियर का परीक्षा पेपर का हल प्रश्न पत्र (Solved Paper) हम यहां हिन्दी में दे रहे है। जिसका आयोजन 25 सितंबर, 2016 को किया गया था। इसके सभी हल उत्तरों को काला (Bold) कर दिया गया है।




1. मूक होई वाचाल, पंगु चढ़ई गिरिवर गहन।
जसु कृपा सो दयाल, द्रवहु सकल कलिमल दहन।।
प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा छंद है?
(a) दोहा (b) चौपाई (c) सोरठा (d) बरवैं

2. पीपरपात सरिस मन डोला में कौन सा अलंकार है?
(a) रूपक (b) उपमा (c) अनुप्रास (d) यमक

3. राजग्रह में कौन-सा समास है?
(a) तत्पुरुष (b) कर्मधारय (c) द्वंद्व (d) अव्ययीभाव

4. नौ दिन चले अढ़ाई कोस का तात्पर्य है–
(a) यात्री को समय की परवाह नहीं होती (b) नौ दिन काम एक ही दिन में करना
(c) समय की गति बहुत कुटिल होती है (d) समय का भारी अपव्यय करना

निर्देश (प्रश्न 5-6) : नीचे दिए गए अनुच्छेदों के पहले और अंतिम वाक्यों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या में दिया गया। इनके मध्यवर्ती वाक्य को चार भागों में बांटा गया है (य), (र), (ल), (व) और अक्षर दिए गए हैं। ये चारों वाक्य व्य​वस्थित क्रम में नहीं हैं। इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए, जिससे सही अनुच्छेद का मिर्नाण हो–

5.
1. भाषा को सीखना उसके साहित्य को मानना है
(य) जब हम साहित्य के स्वर में बोलते हैं तब वे स्वर दुस्तर समुद्रों पर सेतु बांधकर
(र) और साहित्य को जनना मानव-एकता की स्वानूभूति है
(ल) दुर्लध्य पर्वतों को राजपथ बनाकर,
(व) मनुष्य की सुख दुख की कथा
6.मनुष्य तक अनायास पहुंचा देते हैं
(a) र य ल व (b) ल र व य (c) व र य ल (d) य ल व र

6.
1. यदि वह विज्ञान का विद्यार्थी है
(य) यदि वह संस्कृत का आचार्य है या शास्त्री है
(र) किंतु दोनों दूसरे के उपकरण ही बन सकते हैं
(ल) तो वह कुशल शिल्पी बन सकता है
(व) तो वह पोरोहित्य या अध्यापन का कार्य कर सकता है।
6. और समाज और राजनीति के संचालन में वह अपने को असमर्थ पाते हैं?
(a) र ल व य (b) य र ल व (c) ल य र व (d) व र य ल

7. 'मधुर-मधुर मेरे दीपक जल' में कौन सा भाव व्यक्त हुआ है?
(a) श्रृंगार (b) करुण (c) विरह और रहस्य (d) उपरोक्त में से कोई नहीं

8. निम्न में शुद्ध शब्द क्या है?
(a) कवयित्री (b) कवियत्री (c) कवियित्री (d) कवइत्री

9. रसाल का पर्यायवाची शब्द है–
(a) आम (b) नींबू (c) इमली (d) जामुन

10. I saw him make a dry face meaning of underline is–
(a) abuse (b) Feel sick (c) Cry with pain (d) Show Disappointment

11. His method was very good. The underline word is–
(a) Noun (b) Adjective (c) Verb (d) Adverb

12. The synonym of “Feeble” is–
(a) Delicate (b) Effective (c) Solid (d) Hearty

13. Choose the option that describes the meaning of “To smell a rat”
(a) To suspect foul dealing (b) To be in a bad mood (c) bad smell (d) Sing of plague epidemic

14. He generally ………. At an odd hour. Find out the Sutable word for the gap.
(a) turns over (b) Turn on (c) Turn up (d) Turns off

15. The antonym of “Ferocious” is–
(a) Strong (b) Imperfect (c) Harmless (d) Gentle

16. कंप्यूटर को कार्य करने के लिए दिए गए निर्देशों के समूह को क्या कहते हैं?
(a) हार्ड कॉपी (b) सोफ्ट कॉपी (c) हार्डवेयर (d) सोफ्टवेयर

17. कंप्यूटर द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली मुख्य मैमोरी है–
(a) रेम (b) रोम (c) सीडी (d) डीवीडी

18. नियमों का वह समूह जिसके द्वारा डाटा कम्यूनिकेशन होता है, को–
(a) प्रोटोकाल कहते हैं (b) इंटरनेट कहते हैं (c) टोपोलोजी कहते हैं (d) इनमें से कोई नहीं

19. निम्न में से कौन सा समूह कंप्यूटर के केवल इनपुट डिवाइस से संबंधित है?
(a) माउस, कीबोर्उ, प्लौटर (b) माउस, कीबोर्ड, स्कैनर (c) माउस, कीबोर्ड, मोनीटर (d) माउस, कीबोर्ड, प्रिंटर

20. यदि 5 महिलाएं या 8 लड़कियां एक काम को 84 दिनों में कर सकती हैं, तो 10 महिलाएं तथा 5 लड़कियां उसी कार्य को कितने दिनों में कर सकती हैं?
(a) 32 दिन (b) 48 दिन (c) 52 दिन (d) 58 दिन

21. राम एक काम के चौथाई भाग को 10 दिन में, श्याम उसी काम के 40 प्रतिशत भाग को 40 दिनों में तथा गोपाल उसी काम के एक तिहाई भाग 13 दिनों में कर सकता है तो सर्वप्रथम काम को कौन पूरा कर पाएगा।
(a) राम (b) श्याम (c) गोपाल (d) उपरोक्त में से कोई नहीं

22. 5 बच्चे, जो प्रत्येक 3 साल के अंतराल पर जन्में हैं, की आयु का योग 50 वर्ष है। सबसे छोटे बच्चे की आयु क्या है?
(a) 6 वर्ष (b) 5 वर्ष (c) 4 वर्ष (d) 3 वर्ष

23. एक डेयरी फार्म में 40 गाएं, 40 बैग भूसे को 40 दिनों में खा लेती है, तो एक गाय एक बैग भूसे को कितने दिनों में खा पाएगी?
(a) 1 दिन में (b) 40 दिन में (c) 20 दिन में (d) 26 दिन में

24. एक बेईमान दूधिया अपने दूध को क्रय मूल्य पर बेचता है। परंतु वह उसमें पानी मिलाकर 25 प्रतिशत लाभ कमाता है। मिश्रण में पानी का प्रतिशत क्या है?
(a) 25% (b) 20% (c) 22% (d) 24%

25. 80 सेबों की कीमत 120 संतरों के बराबर है। 60 सेबों तथा 75 संतरों की कुल कीमत रु. 1320 है तो 25 सेबों तथा 40 संतरों की कीमत क्या होगी?
(a) 600 रुपए (b) 620 रुपए (c) 820 रुपए (d) 780 रुपए

26. रुपए 2200 को A, B और C में इस प्रकार बांटा जाता है। कि A को B का एक चौथाई तथा B को C का पांचवां भाग प्राप्त होता है, तो B का हिस्सा क्या है?
(a) 341 रु. (b) 280 रु. (c) 372 रु. (d) 352 रु.

27. आठ पुरुष और बारह लड़के किसी कार्य को दस दिनों में पूरा कर लेते हैं जबकि छह पुरुष और आठ लड़के उसी कार्य को चौदह दिनों में करते है तो केवल एक पुरुष और केवल एक लड़का उस कार्य को कितने दिनों में कर पाएंगे?
(a) 140 दिन, 280 दिन (b) 280 दिन, 120 दिन (c) 300 दिन, 120 दिन (d) 120 दिन, 300 दिन

28. निम्न में से किसका मान शून्य होगा?
(a) 30 ÷ 0 (b) 0 ÷ 30 (c) 0 ÷ 0 (d) उपरोक्त में से कोई नहीं

29. एक आयताकार कमरे के फर्श की माप 5 मी. × 4 मी. है। कमरे की ऊंचाई 3.5 मीटर है। कमरे में एक आयताकार दरवाजा तथा दो आयताकार खिड़कियां हैं। दरवाजे की माप 200 cm × 80 cm है तथा प्रत्येक खिड़की की माप 120 cm × 150 cm. है 12.5 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से कमरे की भीतर की दीवारों पर रंगाई की लागत क्या है?
(a) 568 रुपये (b) 640 रुपये (c) 722.50 रुपये (d) 812.50 रुपये

30. एक शंक्वाकार तंबू 251.2 वर्गफुट के कैनवास का बना है। तंबू का व्यास 16 फुट है। तंबू की ऊंचाई क्या है?
(a) 5.4 फुट (b) 6 फुट (c) 6.8 फुट (d) 7 फुट

31. 11 प्रेक्षणों का औसत 35 पाया गया है। प्रत्येक प्रेक्षण को उसके मूल के चार गुना से 15 कम कर दिया जाता है नए प्रेक्षणों का औसत क्या है?
(a) 80 (b) 125 (c) 145 (d) 170

32. एक वृत्त की दो समानांतर जीवाए जिनकी लंबाई 48 सेमी व 288 सेमी है, एक दूसरे से 160 सेमी का दूरी पर हैं। वृत्त का व्यास क्या है?
(a) 290 सेमी (b) 298 सेमी (c) 328 सेमी (d) 360 सेमी

33. एक शहर की आबादी 20,000 हैं यदि वार्षिक जन्म दर 4 प्रतिशत हो व वार्षिक मृत्यु दर 2 प्रतिशत हो तो दो साल बाद उस शहर की जनसंख्या होगी?
(a) 20408 (b) 20804 (c) 20808 (d) 20404

34. यदि एक ठोस गोले को दो गोलार्द्धों में काटा जाता है, तो सतह क्षेत्रफल में होने वाली प्रतिशत वृद्धि क्या है?
(a) 25 प्रतिशत (b) 50 प्रतिशत (c) 75 प्रतिशत (d) 100 प्रतिशत

35. एक डेटा सेट के बढ़ते क्रम में प्रेक्षण हैं: 2, 3, 5, x + 1, 8, 9 यदि औसत एवं माध्य बराबर है, तो x का मान क्या है?
(a) 4 (b) 5 (c) 6 (d) 7

36. एक त्रिभुज की भुजाओं की लंबाइयां 3, 4 और 5 के अनुपात में हैं। यदि त्रिभुज का क्षेत्रफल 54 वर्ग मीटर है, तो उसकी परिमाप क्या है?
(a) 18 मी. (b) 28 मी. (c) 36 मी. (d) 42 मी.

37. एक बेलन की त्रिज्या 25 प्रतिशत बढ़ाई जाती है। नियत आयतन के लिए पाश्र्व सतह क्षेत्रफल कितना कम करना होगा?
(a) 30 प्रतिशत (b) 25 प्रतिशत (c) 20 प्रतिशत (d) 15 प्रतिशत

38. मोना के पास रु. (7x2 – 34x + 25) की एक निश्चित धनराशि ​थी। उसने 36 दिनों तक रु. (x – 4) प्रतिदिन खर्च किए। सैंतीसवें दिन उसके पास केवल 1 रुपये शेष था। उसके पास प्रारंभ में कितना धन था?
(a) 73 रुपये (b) 109 रुपये (c) 145 रुपये (d) 181 रुपये

39. एक पालतू जानवरों की प्रदर्शनी में बड़े कुत्तों की संख्या से छोटे कुत्तों की संख्या का अनुपात 3 : 17 है। तथा कुल कुत्तों की संख्या 80 है। बड़े कुत्ते कितने हैं?
(a) 12 (b) 20 (c) 24 (d) 6

40. एक दवा की प्रति पैकेट कीमत रुपये 220 है जिसमें दस प्रतिशत वैट सम्मिलित है। इस कीमत में वैट की मात्रा क्या है?
(a) 2.0 रुपये (b) 20.00 रुपये (c) 200.00 रुपये (d) 198.0 रुपये

41. नितिन ने 1 रुपये में चार टॉफियां खरीदीं। 60 प्रतिशत का लाभ प्राप्त करने के लिए टॉफियों को बेचना पडेगा।
(a) 1 रुपये में 2.5 (b) 1 रुपये में 5 (c) 1 रुपये में 6 (d) 1 रुपये में 8

42. माग्रेट की मासिक आय रुपये 80,000 है और उसने अपने धन को वृतखंड ग्राफ में दिखाए बजट के अनुसार बांटा है। माग्रेट को रुपये 360000 बचाने में कितना समय लगेगा?
(a) 4 महीने (b) 5 महीने (c) 16 महीने (d) 18 महीने

43. एक दुकानदान सभी वस्तुओं पर प्रतिशत 10 प्रतिशत की छूट देने का दावा करता है लेकिन वह प्रत्येक वस्तु के क्रय मूल्य को 20 प्रतिशत बढ़ा देता है। उसका प्रत्येक वस्तु पर लाभ होगा–
(a) 6 प्रतिशत (b) 8 प्रतिशत (c) 10 प्रतिशत (d) 12 प्रतिशत

44. यदि 40 व्यक्ति 15 दिनों मं 240 किग्रा। चावल का उपभोग करते हैं, तो 30 व्यक्ति 48 किग्रा चावल का उपभोग कितने दिनों में करेंगे?
(a) 2 दिन (b) 3 दिन (c) 4 दिन (d) 5 दिन

45. एक घन के योग को A, B, C, D, में क्रमश: 5, 2, 4 एवं 3 के अनुपात में बांटा जाता है यदि C को D से एक हजार रुपये अधिक मिलते हैं, तो B का अंश क्या होगा?
(a) 500 रुपये (b) 1,500 रुपये (c) 2,000 रुपये (d) उपरोक्त में से कोई नहीं

46. दानिश ने 8000 रुपये निवेश करके एक व्यवस्था शुरु कर दी। x महीने बाद 12000 रुपये का निवेश करके अभय व्यापार में शामिल हुआ। वर्ष के अंत में दोनों में बराबर लाभ अर्जित किया है तो x का मान होगा?
(a) 3 माह (b) 4 माह (c) 6 माह (d) 8 माह

47. कमल ने प्रतिवर्ष चक्रवृद्धि ब्याज 12.5 प्रतिशत की दर से रोशन को रु. 16000 उधार दिए। वह राशि (रुपये) ज्ञात करें जो रोशन को 3 वर्ष बाद कमल को ​देय होगी?
(a) 22,881.25 (b) 22,780.25 (c) 22,781.50 (d) 22,781.25

48. एक व्यापरी 50 किलो गेहूँ रुपये 50 प्रति किलो की दर से खरीदता है। वह रुपये 25 प्रतिकिलो दर से​ कितना गेहूँ खरीदे ताकि उसे उतना ही कीमत व्यय करना पड़े?
(a) 25 किग्रा. (b) 30 किग्रा. (c) 40 किग्रा. (d) उपरोक्त में से कोई नहीं

49. रमेश की आयु उसके पिता की आयु की एक तिहाई है। बारह वर्षों के बाद रमेश अपने पिता की आयु का दुगना हो जाएगा। वर्तमान में रमेश व रमेश के पिता की आयु वर्षों में है–
(a) 12, 36 (b) 13, 39 (c) 11, 33 (d) 14, 42

50. 1 जनवरी, 2006 को रविवार था। 1 जनवरी, 2010 को सप्ताह का कौन-सा दिन था?
(a) रविवार (b) शनिवार (c) शुक्रवार (d) बुधवार

51. A एक कार्य को 15 दिन में कर सकता है, और B उसी कार्य को 20 दिन में कर सकता है। यदि दोनों 4 दिन एक साथ कार्य करें तो कार्य का कितना भाग शेष बचेगा?
(a) 1/4 (b) 1/10 (c) 7/15 (d) 8/15

52. एक पाइप दूसरे पाइप की अपेक्षा एक टैंक को तीन गुना तेजी से भर सकता है। यदि दोनों पाइप एक साथ टैंक को 36 मिनिट में भरें, तो धीमा पाइप टैंक को कितने समय में भरेगा?
(a) 81 मिनट (b) 108 मिनट (c) 144 मिनट (d) 192 मिनट

53. नीचे दी गई संख्याओं के क्रम में से गलत संख्या छांटिए–
582, 605, 588, 611, 634, 617, 600
(a) 634
(b) 611 (c) 605 (d) 600

54. एक संख्या को 17 बढ़ाने पर वह अपने व्युत्क्रम का साठ गुना हो जाती है वह संख्या ज्ञात कीजिए?
(a) 3 (b) 10 (c) 17 (d) उपरोक्त में से कोई नहीं

निर्देश (प्र.सं. 55-56 के लिए) : नीचे दिए गए चित्र कुछ सूचना अथवा क्रोसित चित्र को दर्शाते हैं। चित्र के प्रत्येक भाग को एक अक्षर से अथवा संख्या से दर्शाया गया है। चित्र को दी गई सूचना अथवा अध्ययन कर चित्र के नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर दीजिए।

A = C = E = G
B = D = F = H
J = K = L = I
A = 2B = 3J = 4M, M = 6

55. सभी चार खेलों में कुल कितने प्रतिभागी प्रतिभाग कर सकते हैं?
(a) 6 (b) 12 (c) 18 (d) 24

56. कितने खिलाड़ी क्रिकेट नहीं खेल सकते हैं?
(a) 92 (b) 100 (c) 104 (d) 120

57. किसी कूट में शब्द HOUSE को FTVPI लिखा जाता है, उसी कूट में CHAIR को क्या लिखा जाएगा?
(a) SJBID (b) SHBGD (c) DIBSJ (d) SBJID

58. ​नीचे कुछ अक्षर पैटर्न के क्रम में दिए गए हैं। कौन-सा अक्षर पैर्टन प्रश्न चिन्ह के स्थान पर होना चाहिए–
SCD, TEF, UGH, ?, WKL
(a) CMN (b) UJI (c) VIJ (d) IJT

59. शिक्षक ने एक लड़की की ओर इशारा करते हुए कहा, वह उसकी पत्नी के ससुर की पत्नी की इकलौती बेटी है। लड़की का शिक्षक से क्या संबंध है?
(a) भतीजी (b) पुत्री (c) बहन (d) साली

60. यदि five का कूट gjwf है तथा seven का कूट tfwfo है, तो eight का कूट क्या होगा?
(a) fjhgu (b) fjghu (c) fjhis (d) fjhiu

61. चित्र में दर्शाये गए पांसे के छ: पृष्ठों में निम्न को 1 से 6 अंकों द्वारा चिन्हित किया गया है अंक 5 के विपरीत वाला पृष्ठ निम्न में से कौन-सा है?

(a) 6 (b) 4 (c) 3 (d) 2

62. 1 से 100 के बीच 5 से विभाज्य होने वाली प्राकृतिक संख्याओं की संख्या क्या होगी-
(a) 197 (b) 198 (c) 199 (d) 200

63. एक व्यक्ति के पास कुछ मुर्गियां व कुछ बकरियां है। यदि इनके सिरों की संख्या 48 है व टांगों की संख्या 140 हो, तो मुर्गियों की संख्या होगी?
(a) 22 (b) 23 (c) 24 (d) 26

64. आकृति में कितने वर्ग है?

(a) 5 (b) 4 (c) 7 (d) इनमें से कोई नहीं

65. एक कोडित भाषा में PLOT = 5321 और TAKE = 1790, तो PLATE के लिए कोड है–
(a) 52701 (b) 53071 (c) 53710 (d) 53710

66. यदि A×B का अर्थ है A,B का भाई है, A÷B का अर्थ है A,B का बेटा है और A–B का अर्थ है A,B की बहन है। तो निम्न संबंधों में से कौन सा संबंध दिखाएगा कि B,A का मामा है।
(a) B×C÷A (b) B+C–A (c) A×C–B (d) A+C–B

67. रुस्तम इस तरह से मेज पर अपनी घंडी रखता है कि शाम 6 बजे घंटा बताने वाली सुई उत्तर की तरफ इशारा करती है तो रात्रि 9:15 बजे मिनट बताने वाली किस दिशा की तरफ इशारा करेगी?
(a) पश्चिम (b) दक्षिण उत्तर (c) उत्तर (d) दक्षिण पूर्ण

68. C, B के पूर्व में है, A के दक्षिण-पूर्व में है, B के A दक्षिण-पश्चिम में है और D, C के उत्तर में BA सा​थ लाइन में है। D किस दिशा में स्थित है?
(a) दक्षिण-पूर्व (b) उत्तर-पूर्वी (c) उत्तर (d) पूर्वी

69. कितने अलग तरीकों से शब्द को इस प्रकार व्यवस्थित किया जा सकता है कि स्वर हमेशा एक साथ रहें।
(a) 920 (b) 825 (c) 720 (d) 610

70. एक बाइट निम्न में से किसके बराबर होता है?
(a) 8 बिट (b) 16 बिट (c) 30 बिट (d) 64 बिट

71. एच.टी.टी.पी. किसके लिए प्रयुक्त होता है?
(a) हाइपर टेक्स्ट ट्रांसफर प्लॉट (b) हेड टेल ट्रांसफर प्लॉट (c) हाइपर टेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल (d) हेड टेल ट्रांसफर प्रोटोकॉल

72. निम्न में से कौन द्विअंकीय संख्या का उदाहरण है–
(a) AIBCDI (b) 23456 (c) 00512 (d) 100101

73. कंप्यूटर वायरस क्या है?
(a) जैविक वायरस (b) कंप्यूटर के अंदर धूल (c) प्रोग्राम (d) सिस्टम हार्डवेयर

74. इनमें से कौन कंप्यूटर भाषा नहीं है।
(a) सी (b) जावा (c) पास्कल (d) लाइनेक्स

75. इनमें से किसे कंप्यूटर का दिमाग कहा जाता है?
(a) ए. एल. यू. (b) मैमरी (c) सी.पी.यू. (d) कंट्रौल यूनिट

76. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का मुख्यालय है–
(a) ​वाशिंगटन डीसी (b) न्यूयॉर्क (c) जिनेवा (d) पेरिस

77. करो या मरो का नारा किसने दिया?
(a) सुभाष चंद्र बोस (b) बाल गंगाधर तिलक (c) महात्मा गांधी (d) उपरोक्त में से कोई नहीं

78. सिंधु घाटी सभ्यता के लोग उपासना करते थे–
(a) पशुपति की (b) इंद्र की (c) वरुण की (d) विष्णु की

79. निम्नलिखित स्थानों में से कौन-सी जगह पर भारत की पहली ओपन यूनिवर्सिटी स्थित है?
(a) नई दिल्ली (b) चेन्नई (c) मैसूर (d) हैदराबाद

80. कार चालक की सुरक्षा के लिए इस्तेमाल एयरबैग में क्या होता है?
(a) सोडियम बाइकार्बोनेट (b) सोडियम एजाइड (c) सोडियम नाइट्राइट (d) सोडियम परओक्साइड

81. ग्लोबल वार्मिंग के लिए जिम्मेदारी गैस है–
(a) कार्बन डाई ऑक्साइड (b) कार्बन मोनोऑक्साइड (c) नाईट्रस ऑक्साइड (d) नाइट्रोजन परऑक्साइड

82. तीस्ता और फेनी नदी के जल बंटवारे पर भारत ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। किस देश के साथ इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए?
(a) भूटान (b) बंग्लादेश (c) नेपाल (d) चीन

83. राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्य किसके द्वारा नियुक्त होते हैं?
(a) मुख्यमंत्री (b) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश (c) राज्यपाल (d) उपराष्ट्रपति

84. निम्नलिखित में से कौन 23वें जैन तींर्थांकर थे?
(a) नेमी नाथ (b) महावीर (c) पार्श्वनाथ (d) उपरोक्त में कोई नहीं

85. ''सत्यार्थ प्रकाश'' के लेखक हैं?
(a) राजा राममोहन रॉय (b) स्वामी दयांनंद सरस्वती (c) महात्मा गांधी (d) स्वामी विवेकानंद

86. सरदार सिंह किस खेल के प्रसिद्ध भारतीय खिलाड़ी हैं?
(a) वॉलीबॉल (b) टेनिस (c) फुटबॉल (d) हॉकी

87. उत्तराखंड की गरिमा चंडी प्रसाद को अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार क्या है?
(a) साहित्य कला अकादमी (b) ऑस्कर पुरस्कार (c) रमन मैग्से पुरस्कार (d) इनमें से कोई नहीं

88. निम्नलिखित में से एक मजबूत महक एजेंट कौन-सा है जो गैस रिसवा का पता लगाने में मदद करने के लिए रसोई गैस सिलेंडर में डाला जाता है?
(a) थायोएथनोल (b) इथेनोल (c) मीथेन (d) क्लोरोफॉर्म

89. ग्रेट विक्टोरिया मरुस्थल कहाँ स्थित है?
(a) कनाडा (b) पश्चिमी अफ्रीका (c) ऑस्ट्रेलिया (d) उत्तरी अमेरिका

90. निम्न में से कौन मुंशी प्रेमचंद द्वारा रचित नहीं है?
(a) गबन (b) गोदान (c) गाइड (d) मानसरोवर

91. यूनेस्को का मुख्यालय निम्न में से कहाँ स्थित है?
(a) रोम (b) जेनेवा (c) न्यूयॉर्क (d) पेरिस

92. विश्व बौद्धिक संपदा संस्था (डब्ल्यू आई पी ओ) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) पेरिस (b) मैड्रिड (c) न्यूयॉर्क (d) जेनेवा

93. राष्ट्रपति लोक सभा को भंग कर सकते हैं?
(a) प्रधानमंत्री की सलाह से (b) भारत के मुख्य न्यायाधीश की सलाह से (c) लोक सभा की संस्तुति से (d) राज्य सभा की संस्तुति से

94. हमारे राष्ट्रीय ध्वज की चौड़ाई एवं लंबाई का अनुपात है–
(a) 3 : 5 (b) 2 : 3 (c) 2 : 4 (d) 3 : 4

95. जिस कार्बेट राष्ट्रीय पार्क किस वर्ष स्थापित किया गया?
(a) 1930 (b) 1936 (c) 1932 (d) 1926

96. निम्न में से किसके पास विश्व का सर्वाधिक यूरेनियम भंडार है?
(a) ऑस्ट्रेलिया (b) कनाडा (c) रूस (d) संयुक्त राज्य अमेरिका

97. उत्तराखंड का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल है–
(a) 53,483 वर्ग किमी (b) 60,480 वर्ग किमी (c) 55,483 वर्ग किमी (d) 65,480 वर्ग किमी

98. उत्तराखंड राज्य में कितने जिले हैं, जो किसी अन्य राज्य या देश से नहीं मिलते हैं?
(a) 5 (b) 3 (c) 4 (d) 8

99. किस स्थान से भागीरथी को गंगा के नाम से जाना जाता है?
(a) विष्णु प्रयाग (b) रूद्र प्रयाग (c) कर्ण प्रयाग (d) देव प्रयाग

100. कौन-सी नदी केदारनाथ से रुद्र प्रयाग तक बहती है?
(a) भागीरथी (b) अलकनंदा (c) सरयू (d) मंदाकिनी