प्‍यूर्टो रिको की स्‍टेफनी डेल वैले बनीं मिस वर्ल्‍ड 2016


यूर्टो रिको की सुंदरी स्‍टेफनी डेल वैले  (Stephanie Del Valle) ने 18 दिसंबर, 2016 को मिस वर्ल्‍ड 2016 का खिताब जीत लिया। उन्‍होंने डोमिनिक रिपब्लिक और इंडोनेशिया की प्रतियोगियों को हराकर यह खिताब जीता। भारत की प्रियदर्शिनी चटर्जी शीर्ष 20 सुंदरियों में ही जगह बना पाई। मिस वर्ल्ड 2016 के ग्रैंड फिनाले का आयोजन मैरीलैंड एमजीएम नेशनल हार्बर में रविवार 18 दिसंबर को किया गया था।




भूरी आंखों वाली 19 वर्षीय स्‍टेफनी डेल वैले स्‍पैनिश, अंग्रेजी और फ्रेंच भाषाएं बोलती हैं और मनोरंजन के क्षेत्र में करियर बनाने की चाहत रखती हैं।

स्टेफनी (19) को मिस वर्ल्ड 2015 मिरिया लालागुना रोयो ने ताज पहनाया। स्टेफनी यह खिताब हासिल करने वालीं प्यूर्टो रिको की दूसरी महिला हैं। इससे पहले 1975 में प्यूर्टो रिको की विलनेलिया मर्सड ने यह खिताब अपने नाम किया था।

यह भी जानें : अबतक की विश्व सुंदरियां की सूची (1951-2016)


मिस डॉमिनिकन रिपब्लिक यारिट्जा मिगुएलीना पहली रनरअप रहीं जबकि रेयेस रमिरेज़ दूसरे और मिस इंडोनेशिया नताशा मैनुएला तीसरे नंबर पर रहीं।

भारत की प्रियदर्शिनी चटर्जी शीर्ष 20 सुंदरियों में ही जगह बना पाई। उन्हें 'ब्यूटी विद अ परपज' शीर्षक के खिलाफ पांच दावेदारों में शामिल किया गया, लेकिन यहां भी मिस इंडोनेशिया ने बाजी मार ली।

इससे पहले भारत की ओर से मिस वर्ल्ड का खिताब प्रियंका चोपड़ा (2000), रीता फारिया (1966), ऐश्वर्या राय (1994), डायना हेडेन (1997) और युक्ता मुखी (1999) ने जीता।