Top 30 Sport GK (Current Affairs) in Hindi Question and Answers 2017


हम यहां खेलजगत 2016 की घटनाओं पर आधारित खेलकूद करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी (Sports Affairs Hindi Questions) को दे रहे है। जिसके अध्ययन से आप वर्ष 2017 की बैंक परीक्षाओं, आईएएस, यूपीएससी, सीडीएस, रेलवे, एनडीए, राज्य पीसीएस, एमबीए, क्लेट और अन्य सभी समान प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में सफलता पा सकते है।




1. भारत ने अंडर-19 क्रिकेट एशिया कप के फाइनल में किस टीम को 34 रन से हराकर तीसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया? – श्रीलंका
2. एशियाई कराटे चैंपियनशिप में 25 किलोग्राम भार वर्ग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले 7 वर्षीय किशोर कौन है? – हाशिम मंसूर
3. वर्ष 2016 की आबु धाबी ग्रां प्री फार्मूला वन रेस किस खिलाड़ी ने जीती? – लुईस हैमिलटन
4. किस टीम ने वर्ष 2016 का जूनियर विश्व कप हॉकी ख़िताब जीता? – भारत
5. किस देश ने फीफा विश्व कप वर्ष 2022 की मेजबानी के लिए कतर पुलिस को प्रशिक्षित करेगा? – भारत
6. किस देश की महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप जीता? – भारत
7. किस भारतीय गोल्फ खिलाड़ी ने दिल्ली में आयोजित पैनासॉनिक ओपन गोल्फ ख़िताब जीता? – मुकेश कुमार 
8. अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ एथलीट का पुरस्कार किसने जीता? – उसेन बोल्ट
9. हीरो वर्ल्ड चैलेंज गोल्फ खिताब 2016 जीतने वाले हिदेकी मत्सुयुमा किस देश से है? – जापान
10. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज अल्विरो पीटरसन पर भ्रष्टाचार के आरोप में कितने साल का प्रतिबंध लगाया गया है? – दो साल
11. 16 फरवरी से 19 फरवरी 2017 तक होने वाले पहले आईटीटीएफ वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट की मेजबानी कौन सा देश करेगा? – भारत
12. किस समिति ने बल्ले का आकार सीमित करने तथा रेड कार्ड निलंबन की सिफारिश की? – मेरिलबोन क्रिकेट क्लब
13. किसे भारतीय अंडर-21 हॉकी टीम का गोलकीपिंग कोच नियुक्त किया गया? – पी आर श्रीजेश
14. रुचिता विनेकर ने नौंवीं एशियाई निशानेबाजी प्रतियोगिता में कौन सा पदक जीता? – कांस्य पदक
15. नौंवीं एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप कहाँ आयोजित की गयी, जहां शूटिंग प्रतियोगिता में भारतीय स्टार शूटरों ने छह स्वर्ण पदक जीते?– तेहरान 16 
16. क्रिकेट बोर्ड ने किस देश के दो खिलाड़ियों पर 15 हजार डालर का जुर्माना लगाया? – बांग्लादेश
17. किस खिलाड़ी ने विश्व बिलिय‌र्ड्स चैंपियनशिप ख़िताब जीता? – पीटर गिलक्रिस्ट
18. पूर्व में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे किस पूर्व क्रिकेटर को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार प्रदान किया गया? – सुनील गावस्कर
19. शिवा केशवन ने एशिया ल्यूज चैंपियनशिप में कौन सा पदक जीता? – स्वर्ण पदक
20. कौन-सा क्रिकेटर एक ही वर्ष में दो बार डबल सेंचुरी बनाने वाला पांचवां क्रिकेटर बना? – विराट कोहली
21. 11वीं विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप का खिताब क्यूइस्ट पंकज आडवाणी ने किस खिलाड़ी को हराकर जीता? – पीटर गिलक्रिस्ट
22. मलेशिया में आयोजित किड्स गोल्फ वर्ल्ड चैंपियनशिप खिताब किस गोल्फर ने जीता? – अर्जुन भाटी
23. मनोज और शिवा थापा ने राष्ट्रीय मुक्केबाजी में कौन सा पदक जीता? – स्वर्ण पदक
24. भारत का सबसे बड़ा इंडोर स्टेडियम किस राज्य में बनाया जा रहा है? – पश्चिम बंगाल
25. आईटीएफ ने विश्वस्तरीय किस दो टेनिस खिलाड़ियों को विश्व चैम्पियंस पुरस्कार 2016 देने की घोषणा की है? – एंडी मरे और एंजेलिक केर्बर
26. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा हाल ही में घोषित वर्ष 2016 की आईसीसी महिला टीम में किस भारतीय महिला क्रिकेटर को नामित किया गया? – स्मृति मंधाना
27. उस क्रिकेटर का क्या नाम है जो टेस्ट क्रिकेट में 11 हजार रन बनाने वाले दुनिया के दसवें बल्लेबाज बन गए? – एलिस्टर कुक
28. भारतीय मोटर स्पोर्ट्स क्लब महासंघ (एफएमएससीआई) का अध्यक्ष कौन बना? – अकबर इब्राहीम
29. किस भारतीय ऑल राउंडर क्रिकेटर को दुबई में वर्ष 2016 के आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर और टेस्ट मैच क्रिकेटर पुरस्कार से सम्मानित किया गया? – रविचंद्रन अश्विन
30. भारतीय महिला हॉकी टीम ने अंडर-18 एशिया कप में कौन सा पदक जीता? – कांस्य पदक