दूरसंवेदी उपग्रह रिसोर्ससैट-2ए का सफल प्रक्षेपण


भारत के नवीनतम रिमोट सेंसिंग उपग्रह 'रिसोर्ससैट-2ए' को 7 दिसंबर, 2016 को इसरो के ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) के जरिए आंध्रप्रदेश स्थित श्री​हरिकोटा से सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया गया।





यह रिसोर्ससैट-1 और 2 की कड़ी का उपग्रह है। कुल 1235 किलोग्राम वजनी यह उपग्रह कृषि कार्यों जैसे फसल क्षेत्र और उत्पाद का अनुमान, सूखा निगरानी, धरती का मानचित्रण, फसल प्रणाली विश्लेषण व अन्य कार्यों में मददगार होगा। इसके अलावा इससे यह जानने में भी मदद मिल सकती है। कि किन इलाकों में कौन से मिनरल हैं।

बता दें कि वर्ष 1994-2016 की अवधि में पीएसएलवी ने कुल 121 उपग्रह प्रक्षेपित किए हैं। इनमें 79 विदेश से थे।

उपग्रह के साथ क्या-क्या 
– इस उड़ान में पीएसएलवी के एक्सएल प्रारूप का इस्तेमाल किया गया।
– रिसोर्ससैट-2ए अपने साथ तीन पेलोड ले गया, जो रिसोर्ससैट-1 और 2 के साथ भेजे गए पेलोड के समान थे।
– लीनियर इमेजिंग सेल्फ स्कैनर कैमरा, एलआईएसएस-3 और एडवांस्ड वाइड फील्ड सेंसर कैमरा भी भेजा गया है।
– रिसोर्ससैट-2ए अपने साथ दो सॉलिड स्टेट रिकॉर्डर अपने कैमरों द्वारा ली गई 200 जीबी की तस्वीरें संग्रहित करने की क्षमता रखता है।
– श्रहरिकोटा के अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र से रिसोर्ससैट-2ए प्रक्षेपित किया गया।