ओ पनीरसेल्वम तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री बने

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री व एआईएडीएमके प्रमुख जयललिता के निधन के बाद उनके अत्‍यंत विश्‍वस्‍त रहे मंत्री ओ पन्‍नीरसेल्‍वम (O. Panneerselvam) को अन्‍नाद्रमुक ने पार्टी का नया नेता चुन लिया और 5 दिसंबर की रात राज्‍यपाल सी. विद्यासागर राव ने मुख्‍यमंत्री के रूप में उनको पद एवं गोपनीयता की शपथ भी दिलाई। हालांकि पन्‍नीरसेल्‍वम 22 सितंबर से अनौपचारिक रूप से कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में कार्य कर रहे थे। पन्नीरसेल्वम थेवर समुदाय से हैं और दो बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं। पन्रनीरसेल्वम अपनी वफादारी वाली छवि की वजह से जाने जाते हैं।

इससे पहले भी दो बार उस वक्‍त मुख्‍यमंत्री बने थे जब भ्रष्‍टाचार के मामलों के चलते जयललिता को पद से हटना पड़ा था। लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि ओ. पन्नीरसेल्वम चाय दुकान के मालिक थे और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह कभी चाय बेचा करते थे।




सनद रहे कि देश की ताकतवर महिला राजनेताओं में शुमार जे. जयललिता 'अम्मा' का चेन्नई के अपोलो अस्पताल में 5 दिसंबर को उनकी हृदयगति रुक जाने से निधन हो गया। वह 68 वर्ष की थीं और पिछले करीब 3 माह से अस्पताल में भर्ती थीं।