भारत ने जीता अंडर-19 एशिया कप


भारत ने 23 दिसंबर को अंडर-19 क्रिकेट एशिया कप के फाइनल में श्रीलंकाई टीम को 34 रन से हराकर तीसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया।




भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 273 रन बनाए। श्रीलंकाई टीम 48.4 ओवर में 239 रन पर सिमट गई। भारतीय कप्तान अभिषेक शर्मा ने 37 रन देकर चार विकेट झटके। भारत के शुभमन गिल (70) और हिमांशु राणा (71) ने अर्द्धशतक जड़े। पृथ्वी शॉ ने 39, अभिषेक ने 29 और सलमान ने 26 रन का योगदान दिया। श्रीलंका के जयाविक्रमा और निपुण ने तीन-तीन विकेट लिए। श्रीलंका के रेवेन कैली (62) और कप्तान कामिंडु मेंडिस (53) ने अर्द्धशतक जड़े। उसके अंतिम छह बल्लेबाज 43 रन जोड़कर पवेलियन लौट गए। अभिषेक के अलावा राहुल चहर ने तीन विकेट लिए।

भारत की जीत के नायक ओपनर हिमांशु राणा और शुभम गिल रहे। हिमांशु ने 79 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के के साथ सर्वाधिक 71 रन की पारी खेली। दूसरे छोर पर डटे शुभम ने 92 गेंदों में चार चौकों के साथ 70 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 16.5 ओवर में 88 रन की साझेदारी की।

भारत ने इससे पहले 2012 और 2014 में भी इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था।