आज का इतिहास 24 नवम्बर (देश-विदेश)


आज ही के दिन यानि 24 नवम्बर को भारत सहित विश्व इतिहास की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार है–

1434 – लंदन में टेम्स नदी के पानी का बर्फ के रूप में जमा।
1632 – हॉलैंड के समाजशास्त्री और भौतिक शास्त्री बैरोख डो इस्पीनूज़ा का जन्म हुआ।
1759 – इटली में विसूवियस पर्वत शिखर पर ज्वालामुखी विस्फोट हुआ।



1831 – ब्रिटेन के भौतिकशास्त्री माइकल फेरेडे ने बिजली की खोज की।
1859 – चार्ल्स डार्विन की 'आॅन द ओरिजिन आफ स्पिसीज' का प्रकाशन हुआ।
1871 – नेशनल राइफल एसोसिएशन (एनवाईसी) का गठन हुआ।
1877 – डिप्टी कमिश्नर बनने वाले पहले हिंदुस्तानी कवासाजी जमाशेदजी पेटिगरा का जन्म हुआ।

यह भी जानें : 23 नवम्बर की भारत सहित विश्व की प्रमुख घटनाएं

1903 – क्लाइड कोलमैन ने आॅटोमोबाइल इलेक्ट्रिक स्टार्टर का पेटेंट कराया।
1926 – प्रख्यात दार्शनिक श्री अरविंदो को पूर्ण सिद्धि की प्राप्ति हुई।
1944 – प्रसिद्ध अभिनेता और फिल्म निर्देशक अमोल पालेकर का जन्‍म हुआ।
1950 – अपालेचियन के महान तूफान' के नाम से मशहूर हुआ यह चक्रवात अपने साथ 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की तेज हवाएं लाया।
1955 – क्रिकेट के सबसे धमाकेदार हरफनमौला खिलाड़ी इंग्लैंड के आॅलराउंडर इयान बॉथम का जन्म हुआ। इनके नाम 102 टेस्ट में 5200 रन और 383 विकेट तथा 116 वनडे में 2113 रन और 145 विकेट दर्ज है।

पढ़े : भारतीय व विश्व इतिहास में 25 नवम्बर का दिन

1963 – अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ़ कैनेडी के हत्यारे ली हार्वे ऑस्वाल्ड की हत्या कर दी गई।
1966 – कांगो की राजधानी किंसासा में पहला टीवी स्टेशन खुला।
– स्लोवाकिया के ब्रातिस्लवा के निकट बुल्गारिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। जिसमें 82 यात्रियों की मौत हुई।
1986 – तमिलनाडु विधानसभा में पहली बार एक साथ विधायकों को सदन से निष्कासित किया गया।
1988 – एंटी डिफेक्सन कानून के तहत पहली बार लोकसभा सांसद लालदूहोमा को अयोग्य करार दिया गया।
1989 – चेकेस्लोवाकिया में एक नए युग की शुरूआत हुई थी जब तत्कालीन कम्युनिस्ट पार्टी के पूरे नेतृत्व ने सामूहिक रूप से इस्तीफ़ा दे दिया।
2003 – हिंदी फिल्मों में कॉमेडी का तड़का लगाने वाली उमा देवी खत्री का निधन हुआ।
2007 – पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ़ आठ वर्षों के निर्वासन के बाद स्वदेश पहुंचे।