स्नातकों के लिए सरकारी नौकरी का मौका


अगर आप स्नातक है और सरकारी नौकरी की तलाश में है। तो यह मौके आपके लिए एकदम उपयुक्त है। अपनी पसंद व योग्यता अनुसार नौकरी हेतु आवेदन के लिए पूरा विवरण पढ़कर संबंधित वेबसाइट पर जाएं और दिए गए निर्देशानुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें। आवेदन करने के ​बाद उसके प्रिंटआउट को आगामी प्रक्रिया के लिए अपने पास सुरक्षित रख लें। 


आईसीएसआईएल में सुनहरी मौका
कुल पद :
145
पद का विवरण : आईटी असिस्टेंट और डाटा एंट्री ऑपरेटर (आईटी असिस्टेंट के 12 व डीईओ के 133 पद)
शै​क्षणिक योग्यता : मान्यताप्राप्त संस्थान से 12वीं और स्नातक (पदों के अनुसार अलग-अलग)
आयु सीमा : आईसीएसआईएल के नियमों के अनुसार
अंतिम तिथि : 24 अक्टूबर, 2016
वेबसाइट : www.icsil.in/jobs
आवेदन शुल्क : आवेदकों को 200 रुपये नकद या आईपीओ के माध्यम से जमा करने होंगे।
ऐसे करें आवेदन : इन पदों पर आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया सावधानीपूर्वक पूरी करें।

RSMSSB में सुनहरा अवसर
कुल पद :
3,948
पदों का विवरण : ग्राम सेवक और पंचायत सचिव और छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-II
शैक्षणिक योग्यता : स्नातक या समकक्ष व निर्धारित अन्य योग्यताएं।
आयु सीमा : 18 से 35 वर्ष और 21 से 35 वर्ष (पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित)
अंतिम तिथि : 31 अक्टूबर, 2016
वेबसाइट : www.sso.rajasthan.gov.in
आवेदन शुल्क : 650 रुपये, 450 रुपये और 350 रुपये पद व श्रेणी के अनुसार अलग-अलग
ऐसे करें आवेदन : आवेदन के लिए उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर दिए गए निर्देशानुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें। आवेदन करने के ​बाद उसके प्रिंटआउट को आगामी प्रक्रिया के लिए अपने पास सुरक्षित रख लें।

भारतीय वन्यजीव संस्थान, देहरादून में सुनहरी मौक
पदों का विवरण :
प्रोजेक्ट फैलो, प्रोजेक्ट असिस्टेंट और प्रोजेक्ट इंटर्न
शैक्षणिक योग्यता : मान्यताप्राप्त संस्थान से निर्धारित विषयों में परास्नातक
आयु सीमा : अधिकतम 28 वर्ष
अंतिम तिथि : 07 नवंबर, 2016
साक्षात्कार तिथि : 15 नवंबर, 2016
वेबसाइट : www.wii.gov.in
ऐसे करें आवेदन : इन पदों पर आवेदन ऑफलाइन किए जांएगे। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आवेदन पत्र को निर्धारित प्रारूप में भरें। पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र को मांगे गए सभी दस्तावेजों की प्रतियों के साथ संलग्न कर 'नोडल ऑफिसर, एक्सटर्नली फंडेड प्रोजेक्ट, वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (WII), देहरादून, उत्तराखंड 248001' के पते पर भेजें।
चयन प्रक्रिया : चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। साक्षात्कार फेस टू फेस या स्काइप दोनों माध्यम से कराया जाएगा।