बिहार एसएससी में 326 स्टेनोग्राफर पदों पर भर्ती

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (Bihar Staff Selection Commission) ने स्टेनोग्राफर के 326 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार संस्थान की ऑधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 2 नवंबर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं।

पदों का विवरण :
क्र.सं. श्रेणी/वर्ग रिक्तियां
1. अनारक्षित 140 पद
2. पिछड़ा वर्ग 43 पद
3. अत्यंत पिछड़ा वर्ग 70 पद
4. अनुसूचित जाति
60 पद
5. अनुसूचित जनजाति
4 पद
6. पिछड़ा वर्ग की महिला 9 पद

शैक्षणिक योग्यता :
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास इंटरमीडिएट परीक्षा पास होने का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है. साथ ही तकनीकी योग्यता के तहत कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज और वर्ड प्रोसेसिंग का ज्ञान होना चाहिए.

वेतनमान : लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा में सफल होनेवाले/चयनित अभ्यर्थियों को रुपये 5200- 20200/-, ग्रेड पे- 2400/- प्रतिमाह वेतन दी जाएगी.

आयु सीमा :
क्र.सं. श्रेणी/वर्ग न्यूनतम आयु अधिकतम आयु
1. अनारक्षित वर्ग (पुरुष) 18 वर्ष 37 वर्ष
2. अनारक्षित वर्ग (महिला) 18 वर्ष 40 वर्ष
3. पिछड़ा वर्ग/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष/महिला) 18 वर्ष 40 वर्ष
4. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (पुरुष/महिला) 18 वर्ष 42 वर्ष

परीक्षा योजना :
इन पदों के लिए लिखित परीक्षा ली जाएगी, जिसमें सामान्य ज्ञान और इंटर-स्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे. ये इस प्रकार होंगे–
सामान्य अध्ययन : 50 प्रश्न, गणित : 50 प्रश्न और मानसिक अभियोग्यता : 50 प्रश्न ​
परीक्षा अवधि : 2 घंटे 15 मिनट

आवेदन शुल्क
1. अनारक्षित रुपये 750/-
2. पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग रुपये 750/-
3. अनुसूचित जाति रुपये 220/-
4. अनुसूचित जनजाति रुपये 220/-
नोट : आवेदन शुल्क नेट बैंकिंग/ डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड की सहायता से ऑनलाइन जमा करवाना है।

चयन प्रक्रिया : इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन : बिहार कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट के माध्यम से 2 नवंबर, 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

विस्तृत जानकारियों के लिए क्लिक करें– http://bssc.bih.nic.in/Advertisement/20010116_adv.pdf