NEET 2016 का परीक्षा परिणाम घोषित


सीबीएसई ने मंगलवार को मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा 'नीट' का परिणाम जारी कर दिया। यह नीट-1 और नीट-2 का संयुक्त परिणाम है। इसके तहत 4,09,477 उम्मीदवारों ने नीट योग्यता हासिल की है, जबकि 19,325 उम्मीदवारों को शीर्ष 15 फीसदी में शामिल किया गया है। शीर्ष के तीनों स्थान पर लड़के हैं, लेकिन 2.26 लाख लड़कियों ने परीक्षा क्वालीफाई कर लड़कों को पीछे छोड़ दिया है। गुजरात के हेत शाह 720 में 685 अंक हासिल कर आॅल इंडिया टॉपर बने हैं।

वेबसाइट : www.cbseresults.nic.in पर उम्मीदवार अपना परिणाम देख सकते हैं।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आधार पर राष्ट्रीय कोर्ट के आदेश के आधार पर राष्ट्रीय योग्यता एवं प्रवेश परीक्षा (नीट) का आयोजन 1 मई और 24 जुलाई को देशभर में किया गया था। दोनों परीक्षा में कुल 8,02,594 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 7,31,223 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी। इनमें से 19,325 उम्मीदवार शीर्ष 15 प्रतिशत में शामिल हुए, जबकि कुल 4,09,477 उम्मीदवारों को योग्य घोषित किया गया। नीट-1 परीक्षा 52 शहरों के 1,040 केंद्रों और नीट-2 56 शहरों के 739 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। सुप्रीम कोर्ट के 28 अप्रैल के आदेश के मुताबिक उम्मीदवारों को ऑल इंडिया रैंक जारी की गई है। प्रवेश देने वाले प्राधिकरण अपने यहां मौजूद एमबीबीएस और बीडीएस की सीटों की संख्या के लिए ऑल इंडिया रैंक के आधार पर मेरिट सूची जारी कर सकते हैं।

काउंसलिंग जल्द : रैंक जारी होने के बाद जल्द ही काउंसलिंग का कार्यक्रम भी होगा। यह स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, राज्यों के मेडिकल शिक्षा निदेशालय, राज्यों के मेडिकल शिक्षा निदेशालय, एएफएमसी, संस्थान व विश्वविद्यालयों की वेबसाइट पर जारी होगा। काउंसलिंग प्रवेश करने वाले प्राधिकरण अपने नियमों के मुताबिक व्यक्तिगत या ऑनलाइन माध्यम से करेंगे।