Madhya Pradesh GK Quiz Questions Answers in Hindi Language


मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान (Madhya Pradesh General Knowledge) क्विज में हम यहां ऐसे सवालों को प्रस्तुत कर रहे है जो आपके लिए मध्य प्रदेश पीएससी (MPPSC) परीक्षा के साथ ही अन्य राज्यों व केन्द्र की परीक्षाओं के लिए भी लाभकारी सिद्ध होगें।

1. प्रदेश के किस सम्भाग में सर्वाधिक जिले शामिल हैं?
(a) इन्दौर (b) जबलपुर (c) उज्जैन (d) ग्वालियर See Answer:

2. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की गतिविधियों की शुरूआत मध्य प्रदेश में कब से हुई-
(a) वर्ष 1901 (b) वर्ष 1902 (c) वर्ष 1903 (d) वर्ष 1904 See Answer:

3. क्षेत्रफल की दृष्टि से प्रदेश का देश में कौन-सा स्थान है?
(a) पहला (b) दूसरा (c) तीसरा (d) चौथा See Answer:

4. मध्य प्रदेश एवं राजस्थान का सीमा निर्धारण कौन-सी नदी करती है?
(a) नर्मदा (b) सोन (c) बेतवा (d) चम्बल See Answer:

5. राष्ट्रीय अंगूर अनुसन्धान केन्द्र कहां स्थापित किया जा रहा है?
(a) खण्डवा (b) रतलाम (c) अलीराजपुर (d) देवास See Answer:

6. डायनासोर जीवाश्म उद्यान कहां बनाया जा रहा है?
(a) धार (b) हरदा (c) उज्जैन (d) मन्दसौर See Answer:

7. मध्य प्रदेश में यूरेनियम कहां पाया जाता है?
(a) गोण्डवाना (b) सरगुजा (c) शहडोल (d) इनमें कोई नहीं See Answer:

8. ​लाख बनानेका शासकीय कारखाना कहां पर स्थित है?
(a) डिण्डोरी (b) उमरिया (c) बानमौर (d) छिन्दवाडा See Answer:

9. प्रदेश का प्रथम समाचार-पत्र कहां से प्रकाशित हुआ था?
(a) इन्दौर (b) रतलाम (c) ग्वालियर (d) जबलपुर See Answer:

10. मध्य प्रदेश में अभी तक कितनी बार राष्ट्रपति शासन लगा है?
(a) 4 (b) 3 (c) 2 (d) 1 See Answer:

11. अफीम उत्पादन हेतु प्रसिद्ध जिला है?
(a) शाजापुर (b) रतलाम (c) नीमच (d) देवास See Answer:

12. मध्य प्रदेश में सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला कौन-सा है?
(a) इन्दौर (b) जबलपुर (c) सागर (d) भोपाल See Answer:

13. मध्य प्रदेश की भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान रही वह खिलाड़ी, जिसे अर्जुन अवॉर्ड व विक्रम अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है?
(a) श्वेता मिश्रा (b) संध्या अग्रवाल (c) कीर्ति पटेल (d) राजेश्वरी ठोलकिया See Answer:

14. मध्य प्रदेश में ताम्र बस्ती के साक्ष्य कहां से प्राप्त हुए हैं?
(a) कायथा (b) नवदाटोली (c) नागदा (d) ये सभी See Answer:

15. मध्य प्रदेश में मैंगनीज का सबसे बड़ा स्त्रोत कहां है?
(a) छिन्दवाड़ा (b) बालाघाट (c) मण्डला (d) सतना See Answer:

16. मध्य प्रदेश के किस जिले में रेलवे स्लीपर बनाने का कारखाना स्थित है?
(a) सीहोर (b) भोपाल (c) होशंगाबाद (d) बेतूल See Answer:

17. मध्य प्रदेश में सर्वाधिक तापमान कहां अंकित किया जाता है?
(a) ग्वालियर (b) विदिशा (गंजबासौदा) (c) गुना (d) बालाघाट See Answer:

18. एशिया का सबसे बड़ा सोयाबीन कारखाना कहां स्थित है?
(a) उज्जैन (b) खरगौन (c) भोपाल (d) धार See Answer:

19. मध्य प्रदेश सरकार ने बारहसिंगा को राज्य पशु कब घोषित किया?
(a) 1 नवम्बर, 1982 (b) 1 नवम्बर, 1981 (c) 1 नवम्बर, 1983 (d) 1 नवम्बर, 1984 See Answer:

20. मध्य प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?
(a) श्री कैलाशनाथ काटजू (b) श्री द्वारका प्रसाद मिश्रा (c) श्री रविशंकर शुक्ल (d) श्री प्रकाश चन्द्र सेठी See Answer:

21. राज्य के प्रथम लोकायुक्त थे–
(a) पी वी दीक्षित (b) सत्यनारायण सिन्हा (c) भगवत दयाल शर्मा (d) राम किशोर शुक्ला See Answer:

22. सिंहस्थ मेला (कुम्भ) कहां लगता है?
(a) उज्जैन (b) छतरपुर (c) चन्देरी (d) शिवपुरी See Answer:

23. राज्य में नगरीय जनसंख्या कितनी है?
(a) 27.6% (b) 26.6% (c) 25.6% (d) 25.6% See Answer:

24. प्रदेश का सबसे पुरान चिकित्सा महाविद्यालय है?
(a) गजराराजे चिकित्सा महाविद्यालय (ग्वालियर) (b) महात्मा गांधी मेमोरियल चिकित्सा महाविद्यालय (इन्दौर)
(c) शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय (जबलपुर) (d) एस.एन. मेडिकल कॉलेज (रीवा) See Answer:

25. मध्य प्रदेश में विश्वामित्र पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?
(a) खेल (b) साहित्य (c) सुगम संगीत (d) समाज कार्य See Answer: