सामान्य ज्ञान क्विज परीक्षोपयोगी प्रश्नोत्तरी

सामान्य ज्ञान क्विज (Samanya Gyan Hindi Quiz) पर तैयार की गयी यह क्विज सभी आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुउपयोगी साबित होगी। प्रतियोगी छात्र इसके अभ्यास द्वारा परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के स्वरुप से भी परिचित हो सकेंगे। साथ ही, यह आपके ज्ञान की वृद्धि में सहायक साबित होगी।

1. विश्व योग दिवस किस तिथि को मनाया जाता है? – See Answer:
2. कुचिपुड़ी नृतय किस राज्य का प्रसिद्ध नृत्य है? – See Answer:
3. ईथेन, मिथेन, प्रोपेन और मेथीन में से किस गैस को 'मार्श गैस' के नाम से जाना जाता है? – See Answer:
4. वीटीकल्चर क्या है? – See Answer:
5. प्रसिद्ध एलीफेंटा गुफाएं कहां स्थित है? – See Answer:
6. सऊदी अरब देश की मुद्रा कौन-सी है? – See Answer:
7. आसमान में सबसे चमकदार तारे का नाम क्या है? – See Answer:
8. लैटिन नाम ऑरम किस धातु के लिए प्रयोग किया जाता है? – See Answer:
9. विश्व का सबसे बड़ा नॉन-पोलर रेगिस्तान कौन-सा है? – See Answer:
10. मानव शरीर के किस अंग से वृद्धि एवं पुर्नजीवन संभव होता है? – See Answer:
11. संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्यालय कहां स्थित है? – See Answer:
12. भारतीय संविधान दिवस किस तिथि को मनाया जाता है? – See Answer:
13. राज्य सभा के सदस्यों का चुनाव किनके द्वारा किया जाता है? – See Answer:
14. मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में से किस राज्य में थार रेगिस्तान स्थित है? – See Answer:
15. एक रुपये के नोट पर किसका हस्ताक्षर होता है? – See Answer:
16. भारत और पाकिस्तान के बीच निंयत्रण रेखा का निर्माण किस वर्ष किया गया था? – See Answer:
17. सामान्य मानव के कान से सुनने की रेंज कितने डेसीबल पर होती है? – See Answer:
18. जिस प्रकार 'सौर' सूर्य से संबंधित है, उसी प्रकार चंद्र किससे संबंधित है? – See Answer:
19. इसरो (ISRO) का मुख्यालय कहां स्थित है? – See Answer:
20. शिमला समझौता किस वर्ष हुआ था? – See Answer:
21. गंगा एक्शन प्लान का उद्देश्य क्या है? – See Answer:
22. आई के गुजराल, नरेंद्र मोदी, मनमोहन सिंह और राजीव गांधी प्रधानमंत्रियों में से कौन-से प्रधानमंत्री स्वतंत्र भारत में पैदा हुए है? – See Answer:
23. अंग्रेजी IVY क्या है? – See Answer:
24. कुडनकुलम किस राज्य में स्थित है? – See Answer:
25. कंप्यूटर सुरक्षा दिवस कब मनाया जाता है? – See Answer:
26. भारतीय संविधान में वैधानिक शक्तियां किसे प्राप्त है? – See Answer:
27. एसी से डीसी में परिवर्तित करने के लिए कौन-सा यंत्र प्रयोग होता है? – See Answer:
28. जब कोई व्यक्ति केवल पास की वस्तुएं देख सकता है, तो इस समस्या को क्या कहते हैं? – See Answer:
29. वॉलीबाल टीम में कितने खिलाड़ी होते हैं? – See Answer:x
30. भारतीय नोट पर मुद्रित भाषाओं की संख्या कितनी है? – See Answer:

अन्य सामान्य ज्ञान हिन्दी क्विज –
सामान्य ज्ञान हिन्दी क्विज # 2