समसामयिकी सामान्य ज्ञान हिन्दी क्विज

सामान्य ज्ञान क्विज (Samanya Gyan Hindi Quiz) पर तैयार की गयी यह क्विज सभी आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुउपयोगी साबित होगी। प्रतियोगी छात्र इसके अभ्यास द्वारा परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के स्वरुप से भी परिचित हो सकेंगे। साथ ही, यह आपके ज्ञान की वृद्धि में सहायक साबित होगी।

1. कर्णम मल्लेश्वरी किस खेल से संबंधित है? – See Answer:
2. कौन सा बॉक्सर 'रियल डील' के नाम से जाना जाता है? – See Answer:
3. साइक्लिंग, कुश्ती, बीच वॉलीबॉल और तायक्वांडो में से किस खेल को प्रसिद्ध ओलंपिक खेलों से समाप्त कर दिया गया है? – See Answer:
4. भारती विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) का मुख्यालय कहां स्थित है? – See Answer:
5. सेशेल्स द्वीप कहां स्थित है? – See Answer:
6. थाईलैंड की मुद्रा क्या है? – See Answer:
7. ग्लेशियर में गहरे गर्त के लिए किस शब्दावली का प्रयोग किया जाता है? – See Answer:
8. ग्रेनाइट पत्थर किस प्रकार के चट्टान का उदाहरण है? – See Answer:
9. जर्मनी, ब्राजील, फ्रांस और अर्जेंटीना में से किस देश ने विश्व कप फुटबॉल का खिताब सबसे अधिक बार जीता है? – See Answer:
10. अमेरिकी राष्ट्रीय अंतरिक्ष सोसाइटी का मुख्यालय कहां स्थित है? – See Answer:
11. गाजर, ओमेगा-3, चुकंदर और सूरज की रोशनी इनमें से विटामिन-डी का मुख्य स्त्रोत क्या है? – See Answer:
12. भारत की प्रथम डिफेंस इंटेलिजेंश एजेंसी का संचालन वर्ष 2012 के किस माह से प्रारम्भ हुआ? – See Answer:
13. योगिनी पंथ का उदय किस राज्य में हुआ था? – See Answer:
14. पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन किस वर्ष किया गया था? – See Answer:
15. स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात् भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी? – See Answer:
16. कंप्यूटर में प्रयोग होने वाला एमएस ऑफिस क्या है? – See Answer:
17. श्रवणबेलगोला किस राज्य में स्थित है? – See Answer:
18. केंटन टावर किस देश में स्थित है? – See Answer:
19. इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दुबई और इंडिया में से कौन-सा देश विश्व कप क्रिकेट, 2023 की मेजबानी करेगा? – See Answer:
20. जम्मू-कश्मीर की पूर्वी सीमा को किस नाम से जाना जाता है? – See Answer:
21. डायलिसिस का प्रयोग किसके ईलाज के लिए किया जाता है? – See Answer:
22. कैप्चा किसके लिए प्रयोग किया जाता है? – See Answer:
23. कुचिपुड़ी नृत्य किस राज्य से संबंधित है? – See Answer:
24. पानी की बूंदें इंद्रधनुष का कारण क्यों बनती है? – See Answer:
25. युवा मगरमच्छ को क्या कहा जाता है? – See Answer:
26. संयुक्त राष्ट्र के 8 वें महासचिव कौन हैं? – See Answer:
27. हीराकुंड बांध इनमें से कौन-सी नदी पर बना है? – See Answer:
28. लाल बाल पाल में लाल और बाल कौन हैं? – See Answer:
29. "Life On My Terms: From the Grassroots to the Corridors of Power" किसकी आत्मकथा है? – See Answer:
30. किसने कहा था-'जियो ऐसे जैसे कि कल मरना हो।' – See Answer:

अन्य सामान्य ज्ञान हिन्दी क्विज –
सामान्य ज्ञान हिन्दी क्विज # 2