सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने सिपाही भर्ती परीक्षा 2015 की लिखित परीक्षा का परिणाम 14 मार्च की रात को जारी कर दिया। लिखित परीक्षा में 131621 पुरुष और महिला अभ्यर्थियों को सफल किया गया है। अब इनका मेडिकल परीक्षण किया जाएगा।

सेंट्रल आर्म्‍ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) के अंतर्गत आने वाले सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, एसएसबी आदि सुरक्षा बलों के साथ नेशनल इनवेस्टिशन एजेंसी (एनआईए) और स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (एसएसएफ) में सिपाही के पदों को भरने के लिए ​​लिखित परीक्षा 4 अक्तूबर, 2015 को हुई थी। पेपर आउट की शिकायत पर कुछ केंद्रों पर 22 नवंबर को ​फिर से परीक्षा कराई थी। इस परीक्षा में देशभर से कुल 1165942 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें लगभग चार लाख अभ्यर्थी एसएससी मध्य क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले यूपी और बिहार के थे।

एसएससी की ओर से जारी परिणाम के मुताबिक विभिन्न राज्यों के 36563 पदों के लिए 91138 पुरुष अभ्य​र्थी सफल हुए हैं जबकि नक्सल जिलों में पुरुष सिपाहियों की 11986 रिक्तियों के सापेक्ष 19480, बार्डर के जिलों में तैनाती को सृजित 4657 पुरुष सिपाही को 5157 और एनआईए व एसएसफ के 249 पदों के लिए 1233 पुरुष अ​भ्यर्थियों को सफल किया गया है। अब पास हुए कैंडिडेट्स का मेडिकल होगा और इसमें पास होने के बाद लिस्ट जारी की जाएगी।