Rajasthan GK Questions with Answers in Hindi

राजस्थान राज्य की विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गए 'राजस्थान सामान्य ज्ञान' (Rajasthan GK Questions) के प्रश्नों का One Liners संग्रह हम यहां आपके लिए प्रस्तुत कर रहे है। जिससे राजस्थान जीके में न केवल आपकी पकड़ मजबूत होगी बल्कि आगामी राज्य की परीक्षाओं में भी आप आसानी से सफलता पा सकेगें।

1. राजस्थान में माही कंचन, माही धवल और मेघा किसकी किस्में हैं?– मक्का की
2. सरिस्का कौन से जिले में स्थित है? – अलवर
3. 1927 ई. में कुंवर मदनसिंह के नेतृत्व में किसानों ने कहाँ आन्दोलन किया है? – करौली
4.  गागरोन का किला किस नदी के किनारे स्थि​त है? – कालीसिंध
5. राजस्थान राज्य से लोक सभा में कितने सदस्य चुने जाते हैं? – 25
6. राजस्थान की सर्वाधिक लम्बी सीमा किस राज्य से मिलती है? – मध्य प्रदेश
7. बीहड़ भूमि का सर्वाधिक विस्तार किस जिले में है? – धौलपुर
8. राजस्थान के कितने जिलों को राष्ट्रीय कृषि आयोग ने मरुस्थली जिले माना है? – 12
9. विश्व जनसंख्या 2011-12 में राजस्थान की कुल जनसंख्या का लगभग कितना अंश (प्रतिशत में) है?– 1.00
10. राजस्थान की वन नीति कब घोषित की गई? – 2010
11. 'राजस्थान वानिकी एवं जैव विविधता परियोजना फेज-II' किस देश की सहायता से प्रारम्भ की गई है? – जापान
12. शुष्क वन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है? – जोधपुर
13. सन 1730 में अमृतादेवी के नेतृत्व में विश्नोई समाज के 363 स्त्री पुरुषों ने वृक्षों को कटने से बचाने के लिये अपने प्राणों की आहुति खेजड़ली में दे दी। खेजड़ली किस जिले में स्थित है? – जोधपुर
14. कृष्ण मृग किस अभयारण्य में पाए जाते हैं? – तालछापर में
15. राजस्थान का वनक्षेत्र का कितना प्रतिशत है? – 9.57%
16. जयपुर फुट क्या है? ​– कृत्रिम अंग
17. ​थेवा कला राज्य के किस जिले की पहचान है? – प्रतापगढ़
18. राजस्थान में नमक का उत्पादन कहाँ होता है? – सांभर झील
19. चाँद बावड़ी कहाँ पर स्थिति है? – आभानेरी
20. राजस्थान के ​'जलियांवाला बाग' के नाम से विख्यात स्थान मानगढ़ धाम किस जिले में है? – बांसवाड़ा
21. राजस्थान में स्थापित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कहाँ पर स्थित है? – जोधपुर
22. अढ़ाई दिन का झोपड़ा कहाँ पर स्थित है? – अजमेर
23. राजस्थान का सर्वोच्च पर्वत शिखर किस जिले में स्थित है? – सिरोही
24. चित्तौड़गढ़ स्थित विजय स्तम्भ का निर्माण किसने कराया? – राणा कुम्भा
25. जयपुर शहर की योजना किस वास्तुकार ने बनाई थी? – विद्याधर भट्टाचार्य
26. चूहों का मंदिर नाम से विख्यात करनी माता का मंदिर कहाँ पर है? – बीकानेर
27. कुम्भलगढ़ दुर्ग की दीवार की लम्बाई कितनी है? – 36 किमी.
28. राजस्थान में कृषक आंदोलन का प्रारम्भ किस क्षेत्र से हुआ था? – मेवाड़
29. महाराणा प्रताप के समय अकबर ने शाहबाज खाँ को कितनी बार मेवाड़ पर आक्रमण के लिए भेजा? – तीन
30. राजस्थान में किस जिले में नर्मदा नदी का पानी नहर से लाया गया? – जालौर