राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) में 256 भर्तियां

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC), अजमेर ने सहायक कृषि अधिकारी के कुल 256 पदों पर भर्ती निकाली हैं। इच्छुक उम्मीदवार 22 नवंबर तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पद का नाम: असिस्टेंट एग्रीकल्चरल ऑफिसर
पदों की संख्या: 256

वेतनमान : रनिंग पे-बेण्ड 2(9300-34800) ग्रेड पे रू. 4200/-

आयु सीमा : दिनांक 01-01-2016 को न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष से कम।

अनिवार्य शै​क्षणिक योग्यताएँ :
(i) B.Sc. (Agriculture) or B.Sc. (Horticulture) Honours of a University established by Law in India.
(ii) Working Knowledge of Hindi written in Devnagari Script and Knowledge of Rajasthani Culture.

आवेदन प्रक्रिया : उक्त पद की अपेक्षित शैक्षणिक अर्हता के अंतिम वर्ष में सम्मिलित हुआ हो या सम्मिलित होने वाला व्यक्ति भी आवेदन करने के लिए पात्र होगा, किन्तु उसे आयोग द्वारा आयोजित साक्षात्कार से पूर्व शैक्षणिक अर्हता अर्जित करने का सबूत देना होगा। अन्यथा वह अपात्र होगा।

चयन प्रक्रिया : अ​भ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा। यदि विज्ञापन के आधार पर प्राप्त आवेदन पत्रों की संख्या अधिक होगी तो आयोग संवीक्षा परीक्षा आयोजित कर अभ्यर्थियों की संख्या यथोचित सीमा तक कम कर सकता है। संवीक्षा परीक्षा अजमेर में आयोजित किए जाने की संभावना है।

संवीक्षा परीक्षा योजना व पाठ्यक्रम : यह संवीक्षा परीक्षा वस्तुनिष्ठ रूप में (Online/Offline) ली जायेगी। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे। विस्तृत पाठ्यक्रम आयोग की वेबसाइट पर शीघ्र ही जारी कर दिया जाएगा।

आवेदन अ​वधि : दिनांक 22-10-2015 से दिनांक 23-11-2015 रात्रि 12-00 बजे तक।

आवेदन पत्र में ऑनलाईन संशोधन : ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन दिनांक 24-11-2015 से दिनांक 23-12-2015 रात्रि 12:00 बजे तक।

महत्वपूर्ण सूचना : परीक्षा शुल्क, आवेदन प्रक्रिया, प्रमाण पत्रों से संबंधित सूचना एवं परीक्षा से संबंधित अन्य बिन्दु व सूचना के लिए आयोग द्वारा आयोग की वेबसाइट पर दिनांक 01-07-15 को जारी परीक्षार्थियों हेतु आवेदन व परीक्षा संबंधी सामान्य दिशा-निर्देश तथा सम्बन्धित सेवा नियमों का अध्ययन आवश्यक रूप से कर लें। अधिक जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट http:/www.rpsc.rajasthan.gov.in या http:/rpsconline.rajasthan.gov.in देखे।

ज्यादा जानकारी के लिए PDF 
देखे: http://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/RecruitmentAdvertisements/BA37DF848C794A3EAE7C0FD31C4EC957.pdf

Post a Comment

0 Comments