सामान्य ज्ञान डाउनलोड करें PDF हिन्दी में

आज सभी छात्रों को जीवन के विभिन्न स्तरों पर अनेक प्रतियोगी परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है। इन सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में दूसरों की अपेक्षा स्वयं को अधिक समर्थ सिद्ध करने के लिए सामान्य ज्ञान पर अच्छी पकड़ पहली आवश्यकता है। इसमें इतिहास, भूगोल, अर्थव्यवस्था, विज्ञान, खेलकूद आदि विषय काफी महत्वपूर्ण होते है। इन्हीं चीजों को ध्यान में रखकर हम यहां विविध विषयों के महत्त्वपूर्ण प्रश्नों को PDF में संगृहित कर आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहे है। यह प्रश्न न केवल प्रतियोगी छात्रों के लिए बल्कि लेखकों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के लिए भी उपयोगी है।

सामान्य ज्ञान प्रश्न बैंक
1. अकबर ने बीरबल को कौन-सी उपाधि प्रदान की? – कविराज एवं राजा
2. 1924 ई. में रूस में नई आ​र्थिक नीति किसने लागू की? – लेनिन ने
3. जवाहर सागर, राणा प्रताप सागर एवं गाँधी सागर जलाशय किस नदी पर निर्मित हैं? – चम्बल नदी पर
4. कौन सबसे लम्बे समय भारत के राष्ट्रपति रहे? – डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
5. भारतीय अर्थव्यवस्था विश्व की कौन-सी अर्थव्यवस्था है? – चौथी अर्थव्यवस्था
6. विमानों की आपस में आकाश में लड़ाई को क्या कहते है? – डॉग फाइट
7. ओलम्पिक के किसी स्पर्धा के फाइनल तक पहुँचने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन है? – पी.टी. उषा
8. 'नैनो नॉलेज सिटी' किस शहर को कहा जाता है? – चण्डीगढ़ को

Free Download Now–
● भारतीय इतिहास (Indian History) प्रश्न-उत्तर सहित – Download Now
● विश्व का इतिहास (Word History) प्रश्न-उत्तर सहित – Download Now
● विश्व का भूगोल (Geography) प्रश्न-उत्तर सहित – Download Now
● भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity) प्रश्न-उत्तर सहित – Download Now
● भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) प्रश्न-उत्तर सहित – Download Now
● सामान्य विज्ञान (General Science) प्रश्न-उत्तर सहित – Download Now
● खेलकूद (Sports) प्रश्न-उत्तर सहित – Download Now
● सामान्य ज्ञान (GK) प्रश्न-उत्तर सहित – Download Now