GK Quiz Questions with Answers 2020 PDF in Hindi Download

We are giving General Knowledge (GK) questions in Hindi for your practice for IAS, UPSC, SSC, Bank exams, entrance exams or any other government competitive exams. General knowledge questions and answers in Hindi include Indian history questions, Indian polity questions, Indian Geography questions and general science questions with answers.

सामान्य ज्ञान प्रश्न बैंक
1. हड़प्पा के मिट्टी के बर्तन पर सामान्य: किस रंग का उपयोग हुआ था? – लाल
2. समुद्री मार्ग से सम्पूर्ण विश्व का चक्कर लगाने वाला प्रथम व्यक्ति कौन था? – मैगलन
3. वह सीमा, जिसके बाहर तारे आन्तरिक मृत्यु से ग्रसित होते हैं, क्या कहलाती है? – चंद्रशेखर सीमा
4. ​भारतीयों को वर्ष 1947 में सार्वभौम सत्ता सौंपने की योजना क्या कहलाती है? – माउंटबेटन योजना
5. 'राजनीतिक अर्थशास्त्र' पद का सर्वप्रथम प्रयोग किस अ​र्थशास्त्री ने किया था? – प्रो. पीगू ने
6. एक गैलेन कितने मीटर के बराबर होता है? – 3.785 लीटर
7. किस उपग्रह श्रृंखला का संबंध अंतरिक्ष, दूरसंचार, भारतीय मौसम, रेडियो एवं दूरदर्शन से एक साथ है? – इन्सैट (इंडियन नेशनल सैटेलाइट)
8. ओलम्पिक मशाल दौड़ किस वर्ष प्रारंभ किया गया? – 1936 ई. में
9. भारत रत्न 'एम. एस. सुब्बुलक्ष्मी' शास्त्रीय संगीत की किस शैली की प्रसिद्ध गायिका थीं? – कर्नाटक शैली की
10. ह्विटनी ह्यूस्टन किस क्षेत्र से संबद्ध थे? – पॉप गायिकी से

Free Download Now–
● Indian History Questions with Answers in Hindi Download
● Word History Question s with Answers in Hindi Download
● Geography Question s with Answers in Hindi Download
● Indian Polity Question s with Answers in Hindi Download
● Indian Economy Question s with Answers in Hindi Download
● General Science Question s with Answers in Hindi Download
● Sports Question s with Answers in Hindi Download
● GK Question s with Answers in Hindi Download