सहवाग ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट संन्यास

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने 20 अक्टूबर को अपने 37वें जन्मदिन पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट व आईपीएल से संन्यास की घोषणा कर दी। अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से न सिर्फ भारतीय बल्कि विश्व क्रिकेट का मिजाज बदलने वाले दिल्ली के बल्लेबाज वीरू ढाई साल से टीम से बाहर थे।

वीरेंद्र सहवाग ने भारत के लिए 104 टेस्ट मैच खेले जिसमें उनके नाम 8,586 रन दर्ज हैं जबकि 251 एकदिवसीय मैचों में उन्होंने 8,273 रन बनाए।

इसके अलावा उन्होंने भारत की तरफ से 19 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में भी खेले। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 23 और वनडे क्रिकेट में 15 शतक बनाए. सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में दो बार तिहरा शतक लगाया था।

वीरेंद्र सहवाग ने 2001 में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ अपने टेस्ट करियर का आगाज़ किया था। टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर 319 है।
उन्होंने वनडे क्रिकेट की 245 पारियों में 35.05 की औसत से 8,273 रन बनाए। उन्होंने वनडे में 15 शतक और 38 अर्थशतक लगाए। वनडे में उनका सर्वोच्च स्कोर 219 है।

उन्होंने अपने वनडे करियर की शुरुआत पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 1999 में की थी।

सहवाग ने 19 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों की 18 पारियों में 21.88 की औसत से 394 रन बनाए।
मैच रन औसत स्ट्राइक रेट सर्वाधिक 100/50
टेस्ट 104 8586 49.34 82.23 319 23/32
वनडे 251 8273 35.05 104.33 219 15/38
टी-20 19 394 21.88 145.38 68 00/02

Post a Comment

0 Comments