दिल्ली मेट्रो रेल में बंपर भर्तियां, आवेदन करें

दिल्ली मैट्रो रेल कार्पोरेशन (DMRC) जो कि भारत सरकार एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार का संयुक्त उपक्रम है के द्वारा भारतीय नागरिक उम्मीदवारों से एक्जीक्यूटिव एवं नॉन एक्जीक्यूटिव पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। जिसके ऑनलाइन ​रजिस्ट्रेशन 24 अक्टूबर, 2015 से प्रारम्भ होकर अंतिम तिथि 25 नवम्बर, 2015 है। सम्पूर्ण विवरण के लिए नीचे देखे–

सेक्शन-ए : एक्जीक्यूटिव श्रेणी के पद
पद का नाम : असिस्टेंट मैनेजर/ फाईनेंस [ पद कोड : E01 ]
रिक्तियों की संख्या : 02
वेतनमान : 20600-46500/–
आयु सीमा दिनांक :
01.07.2015 को 18-28 वर्ष
शैक्षिक योग्यता : मान्य विश्वविद्यालय/ संस्थान से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों सहित सी.ए./आई.सी.डब्ल्यू की उपाधि तथा एक वर्ष का पद की योग्यता का कार्य अनुभव हो। SAP/ERP के ज्ञान रखने वाले को वरीयता देय।

सेक्शन-बी : नॉन एक्जीक्यूटिव पद
पद का नाम :
स्टोशन कंट्रोलर/ ट्रेन ऑपरेटर (SC/TO) [ पद कोड : NE01 ]
रिक्तियों की संख्या : 395
वेतनमान : 13500-25520/–
आयु सीमा दिनांक : 01.07.2015 को 18-28 वर्ष
शैक्षिक योग्यता : मान्य विश्वविद्यालय/संस्थान से इलैक्ट्रीकल/ इलैक्ट्रोनिक्स में तीन/ चार वर्षीय इंजी. डिप्लोमा अथवा बी.एससी. (आनर्स) अथवा बी.एससी. (फिजिक्स/कैमिस्ट्री/मै​थ) की उपाधि।

पद का नाम : कस्टमर रिलेशन असिस्टेंट (CRA) [ पद कोड : NE02 ]
रिक्तियों की संख्या : 176
वेतनमान : 10170-18500/–
आयु सीमा दिनांक : 01.07.2015 को 18-28 वर्ष
शैक्षिक योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी संकाय में तीन/चार वर्षीय स्नातक डिग्री तथा कप्यूटर का ज्ञान (न्यूनतम 6 सप्ताह की अवधि का कम्प्यूटर एप्लीकेशन में सर्टिफिकेट)

पद का नाम : जूनियर इंजीनियर/इलैक्टोनिक्स [ पद कोड : NE03 ]
रिक्तियों की संख्या : 107
वेतनमान : 13500-25520/–
आयु सीमा दिनांक :
01.07.2015 को 18-28 वर्ष
शैक्षिक योग्यता : मान्य विश्वविद्यालय/संस्थान से इलैक्ट्रीकल या समकक्ष ट्रेड में तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा।

पद का नाम : जूनियर इंजीनियर/इलैक्टोनिक्स [ पद कोड : NE04 ]
रिक्तियों की संख्या : 99
वेतनमान : 13500-25520/–
आयु सीमा दिनांक :
01.07.2015 को 18-28 वर्ष
शैक्षिक योग्यता : मान्य विश्वविद्यालय/ संस्थान से इलैक्ट्रीकल/इलैक्ट्रोनिक्स एंड कंम्यूनिकेशन/समकक्ष ट्रेड में तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा।

पद का नाम : जूनियर इंजीनियर/मैकेनिकल [ पद कोड : NE05 ]
रिक्तियों की संख्या : 39
वेतनमान :  13500-25520/–
आयु सीमा दिनांक : 01.07.2015 को 18-28 वर्ष
शैक्षिक योग्यता : सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से मैकेनिकल/समकक्ष ट्रेड ट्रेड में तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा।

पद का नाम : जूनियर इंजीनियर/सिविल [ पद कोड : NE06 ]
रिक्तियों की संख्या : 22
वेतनमान :  13500-25520/–
आयु सीमा दिनांक : 01.07.2015 को 18-28 वर्ष
शैक्षिक योग्यता : सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से सिविल/समकक्ष ट्रेड ट्रेड में तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा।

पद का नाम : ऑफिस असिस्टेंट [ पद कोड : NE07 ]
रिक्तियों की संख्या : 09
वेतनमान :  10170-18500/–
आयु सीमा दिनांक : 01.07.2015 को 18-28 वर्ष
शैक्षिक योग्यता : सरकारी प्रमाणित विश्वविद्यालय/संस्थान से बी.ए./बी.एससी./बी.कॉम. में उपाधि

पद का नाम : एकाउंट असिस्टेंट [ पद कोड : NE08 ]
रिक्तियों की संख्या : 11
वेतनमान : 10170-18500/–
आयु सीमा दिनांक :
01.07.2015 को 18-28 वर्ष
शैक्षिक योग्यता : सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से तीन वर्षीय बी.कॉम की उपाधि

पद का नाम : स्टैनोग्राफर [ पद कोड : NE09 ]
रिक्तियों की संख्या : 15
वेतनमान : 10170-18500/–
आयु सीमा दिनांक : 01.07.2015 को 18-28 वर्ष
शैक्षिक योग्यता : सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी संकाय में स्नातक उपाधि तथा ऑफिस मैनेजमेंट में एक वर्षीय कोर्स पूर्ण किया हो। शॉर्ट हैंड गति-80 शप्रमि/अंग्रेजी। वांछनीय-हिन्दी में शार्टहैंड/टाईपिंग में निपुणता हो।

पद का नाम : मैनेटेनर [ पद कोड : NE10 ]
रिक्तियों की संख्या : 634
वेतनमान :  8000-14140/-
आयु सीमा दिनांक : 01.07.2015 को 18-28 वर्ष
शैक्षिक योग्यता : चिन्हित ट्रेड में आई.टी.आई. (NCVT/SCVT) सारणी नीचे दी गयी है।

ग्रुप डिस्कशन : साक्षात्कार/ कौशल परीक्षा/ मनो परीक्षा सम्भावित फरवरी/ मार्च 2016 में आयोजित होगी। जबकि ऑफिस असिस्टेंट/ एकाउन्ट असिस्टेंट/ स्टैनोग्राफर एवं मैनटेनर्स के पदों के लिए कोई साक्षात्कार आयोजित नहीं होगा।

चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार एवं चिकित्सीय स्वस्थता के आधार पर किया जायेगा।

आवेदन शुल्क : अनारक्षित/ अन्य पिछड़ा वर्ग (भूतपूर्व सैनिक सम्मिलित) के उम्मीदवारों को रुपये 400/– तथा अजा/ अजजा/ शावि श्रेणी के उम्मीदवारों को रुपये 150/– का शुल्क अदा करना होगा।

ऑनलाइन ​रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ होने की तिथि : दिनांक 24 अक्टूबर, 2015 से
आवेदन शुल्क जमा करने की तिथि : दिनांक 26-10-2015 से 27-11-2015 के मध्य
वेबसाइट के माध्यम से बैंक चालान जेनरेट होने की तिथि : दिनांक 25-11-2015 (रात्रि 11.59)
ऑनलाइन आवेदन के पंजीकरण करने की अंतिम तिथि : दिनांक 25-11-2015 (रात्रि 11.59)

महत्वपूर्ण सूचना : ऑनलाइन आवेदन करने के लिए समस्त दिशा निर्देशों व अधिक जानकारी के लिए कृपया दिल्ली मैट्रो रेल कारपोरेशन की वेबसाइट: http://www.delhimetrorail.com/career.aspx देखें।

Post a Comment

0 Comments