1666 वनरक्षकों की भर्ती होगी वन विभाग में

वन विभाग राजस्थान में राजस्थान अधीनस्थ वन सेवा नियम 2015 के अंतर्गत वनरक्षक की सीधी भर्ती के वन मण्डलवार कुल 1666 रिक्त पदों की भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। यह सभी आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से दिनांक 16.11.2015 से 02.12.2015 तक भरे जा सकते हैं। 

वेतनमान : 5200-20200 (पी बी-1) ग्रेड पें 2000/–
आरक्षण : सभी पदों में प्रवर्गवार आरक्षण नियमानुसार निर्धारित रोस्टर के अनुरूप अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पदों के बैंकलॉग को सम्मिलित करते हुये दिया जायेगा।

आवेदन एवं परीक्षा शुल्क :
अभ्यर्थी का वर्ग वन विभाग को देय परीक्षा रुपये को देय शुल्क मय कर रुपये वनरक्षक के लिये कुल देय शुल्क रु.
(1) (2) (3) (4)
Un-reserved/All creamy layer of Rajasthan and All applicants from out of Rajasthan 277.20 22.80 300.00
Backward Class of non-creamy layer/SBC (For Rajasthan Domicile) 177.20 22.80 200.00
SC/ST (For Rajasthan Domicile/ Saharia of Shahbad and Kishanganj Tehsils of Baran 77.20 22.80 100.00
शै​क्षणिक योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सैकण्डरी या उसके समतुल्य अर्हता उत्तीर्ण होनी चाहिए।
आयु : आवेदन करने की तिथि की आगामी 1 जनवरी (अर्थात 1 जनवरी 2016) को 1.1.2016 होनी चाहिए। महिलाओं, भूतपूर्व, सैनिकों, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों सरकारी स्थायी कर्मियों के लिये नियमों में वर्णित आयु संबंधी छूट देय होगी।

भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया : 
लिखित परीक्षा : लिखित परीक्षा संपूर्ण राज्य में एक ही तिथि व समय पर एक साथ आयोजित की जायेगी। लिखित परीक्षा हिन्दी माध्यम में वस्तुनिष्ठ (Objective) प्रकृति के प्रश्नों पर आधारित होगी जिसके पूर्णाक सौ अंक होगें। लिखित परीक्षा के प्रश्नों में राजस्थान राज्य के विशिष्ट संदर्भ के साथ माध्यमिक स्तर के सामान्य ज्ञान जिसमें दैनिक विभान, गणित, सामाजिक अध्ययन, भूगोल, इतिहास, संस्कृति, कला, समसामयिक विषय आदि समाविष्ट हो, पर वस्तुपरक (Objective) प्रकार के प्रश्न सम्मिलित होंगे।

मापतोल एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा : लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को मापतोल एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जायेगा।

साक्षात्कार : उपरोक्त दोनों परीक्षाओं में सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया जायेगा। साक्षात्कार दस अंकों का होगा।

महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन शुल्क जमा करने की अवधि :
16.11.2015 से 30.11.2015
ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि : 01.12.2015
ऑनलाईन प्रवेश पत्र प्राप्त करने की अवधि : 14.12.2015 से 18.12.2015
लिखित परीक्षा की तिथि : 29 दिसम्बर, 2015 समय प्रात: 10:00 बजे से 11:30 बजे तक
अधिक जानकारी के लिए वन विभाग की ​वेबसाइट www.rajforest.nic.in पर जाकर पूर्ण विज्ञप्ति पढ़े।

Post a Comment

0 Comments