UPTU हुआ एपीजे अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 30 जुलाई, 2015 को ‘मिसाइल मैन’ के नाम से मशहूर दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि स्वरूप उत्तर प्रदेश प्राविधिक विश्वविद्यालय (यूपीटीयू) Uttar Pradesh Technical University (UPTU) का नाम बदलकर ‘डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय’ करने की घोषणा की।

इसके अलावा मिसाइलमैन की याद में युनिर्सिटी कैंपस में ही एक स्मारक भी बनाया जाएगा। सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि डॉ.कलाम का उत्तरप्रदेश से विशेष लगाव रहा है।

कुछ दिन पहले ही डॉ. कलाम ने कन्नौज जिले की तिर्वा तहसील स्थित फकीरपुरा गांव में 250 मेगावाट के सौर उर्जा संयंत्र का उदघाटन किया था। मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक डॉ. कलाम के विकास और कल्याणकारी विचार और आदर्शों ने प्रभावित किया है।

मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि सामजिक और आर्थिक विकास के लिए डॉ. कलाम के सुझाए 9 बिंदुओं पर हमारी सरकार काम कर रही है।

आपको बता दें कि कलाम का शिलांग में आईआईएम के छात्रों को संबोधन के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।

Post a Comment

0 Comments