भारत की नदियां से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | MCQ Questions on Rivers of India

MCQ Questions on Rivers of India
भारत की प्रमुख नदियों से जुड़े प्रश्न (GK Questions and Answers on Rivers of India) : अपवाह-तंत्र निश्चित वाहिकाओं के माध्यम से हो रहे जल प्रवाह को कहते हैं। एक नदी जब किसी विशेष क्षेत्र से अपना जल बहाकर लाती है, तो वह उसका ‘जल ग्रहण क्षेत्र' (Catchment Area) कहते हैं, जबकि एक अपवाह बेसिन को दूसरे बेसिन से पृथक् करने वाली सीमा जल विभाजक (watershed) कहलाती है।



आकार की दृष्टि से भारतीय नदियों को तीन श्रेणियों में विभक्त करते हैं–
1. मुख्य नदियां (Major Rivers)– जिनका प्रवाह क्षेत्र 20,000 वर्ग किमी से अधिक हो। ऐसे 14 नदी बेसिन हैं, इनमें सिंधु, गंगा, ब्रह्मपुत्र, साबरमती, माही, नर्मदा, ताप्ती, लूणी, महानदी, गोदावरी, कृष्णा, कावेरी प्रमुख नदी बेसिन हैं।
2. मध्यम नदियां (Medium Rivers)– जिनका प्रवाह क्षेत्र 2,000 से 20,000 वर्ग किमी तक का हो। ऐसे 44 नदी बेसिन हैं।
3. लघु नदियां (Minor Rivers)– जिन नदियों का प्रवाह क्षेत्र 2,000 वर्ग किमी से कम होता है उन्हें लघु नदी बेसिन कहते हैं। इन नदी बेसिनों की संख्या अधिक है।

भारत की नदियों से संबंधित Objective Questions का परीक्षा उपयोगी संग्रह share किया जा रहा है। जो आपके लिए SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, BPSC, UPSC etc. Exams के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होंगे। इसमें पिछली परीक्षाओं के Multiple Choice Question and Answers on Rivers of India का cover किया गया है। इसलिए आप इसे अच्छी तरह से याद कर ले। ताकि गलती की कोई संभावना न रहे।

GK Questions and Answers on Rivers of India

1. वैनगंगा तथा पैनगंगा किसकी सहायक नदी है?
(A) गोदावरी (B) कृष्णा
(C) गंगा (D) झेलम (Ans: A)

2. सिंधु नदी की कौनसी सहायक नदी जो हिमाचल प्रदेश से होकर बहती है?
(A) सतलज (B) व्यास
(C) रावी (D) हुंजा (Ans: A)

3. कौन-सी नदी, हिमालय से परे की नदी है?
(A) गंगा (B) यमुना
(C) सतलज (D) रावी (Ans: C)

4. दक्षिण भारत के पठारी प्रदेश को कौन-सी नदी दो भागों में विभाजित करती है?
(A) ताप्ती (B) नर्मदा
(C) माही (D) साबरमती (Ans: D)

5. शारदा नदी का उद्गम स्थल कहां है?
(A) मिलाम हिमनद (B) सियाचीन हिमनद
(C) गोमुख हिमनद (D) यमुनोत्री हिमनद (Ans: A)

6. गोदावरी नदी का उद्गम स्थल कहां है?
(A) मुल्ताई नगर (B) त्र्यंबक गांव
(C) जनापाव पहाड़ी (D) ब्रह्मगिरि पहाड़ी (Ans: B)

7. लूनी नदी किसमें गिरती है?
(A) गंगा मुहाना (B) केरल का समुद्री तट
(C) कच्छ का रण (D) गोदावरी का मुहाना (Ans: C)

8. चंबल नदी का उद्गम स्थल कौनसा है?
(A) नाग पहाड़ी (B) जनापाव पहाड़ी
(C) ब्रह्मगिरि पहाड़ी (D) अमरकंटक पठार (Ans: B)

9. कावेरी नदी किसमें गिरती है?
(A) बंगाल की खाड़ी (B) अरब सागर
(C) पाक जलडमरुमध्य (D) इनमें से कोई नहीं (Ans: A)

10. तिब्बत में बहने वाली नदी सांगपो किस राज्य में होकर भारत में प्रवेश करती है?
(A) असोम (B) सिक्किम
(C) अरुणाचल प्रदेश (D) मणिपुर (Ans: C)

Read in English: 100 River GK Objective Questions and Answers

11. हिमालय पार की नदियां कौनसी हैं?
(A) सतलज, सिंधु, गंगा (B) ब्रह्मपुत्र, सिंधु, सतलज
(C) ब्रह्मपुत्र, सिंधु, गंगा (D) ब्रह्मपुत्र, सतलज, गंगा (Ans: B)

12. भारत की सबसे अधिक नौगम्य दो नदियां कौनसी हैं?
(A) कावेरी और गोदावरी (B) गंगा और ब्रह्मपुत्र
(C) गंगा और सिंधु (D) ब्रह्मपुत्र और यमुना (Ans: B)

13. सोन और नर्मदा नदी कहां से निकलती है?
(A) पलामू पहाड़ से (B) अमरकंटक से
(C) पूर्वी घाट से (D) अरावली से (Ans: B)

14. नदियों को जोड़ने की योजना का प्रस्ताव किसके शासन काल में रखा गया था?
(A) संयुक्त मोर्चा संस्कार (B) राजग सरकार
(C) यू.पी.ए. सरकार (D) इनमें से कोई नहीं (Ans: B)

15. विश्व का वृहत्तम डेल्टा निर्मित किसके द्वारा होता है?
(A) गंगा एवं ब्रह्मपुत्र द्वारा (B) मिसिसीपी-मिसौरी द्वारा
(C) यांगसी कियांग द्वारा (D) ह्नांगहो द्वारा (Ans: A)

16. सिंधु नदी का उद्गम स्थल कहां है?
(A) रोहतांग दर्रा (B) शेषनाग झील
(C) मानसरोवर झील (D) मप्सातुंग हिमानी (Ans: C)

17. नेत्रावती नदी किस ओर बहती है?
(A) पूरब की ओर (B) पश्चिम की ओर
(C) दक्षिण की ओर (D) उत्तर की ओर (Ans: C)

18. भारत में डेल्टा बनाने वाली नदियां कौनसी हैं?
(A) गंगा, महानदी, नर्मदा (B) कृष्णा, गंगा, ताप्ती
(C) कावेरी, गंगा, महानदी (D) नर्मदा, ताप्ती, कृष्णा (Ans: C)

19. गोदावरी नदी कहां से होकर बहती है?
(A) महाराष्ट्र व आंध्र प्रदेश
(B) महाराष्ट्र, ओडिशा व आंध्र प्रदेश
(C) महाराष्ट्र, कर्नाटक व आंध्र प्रदेश
(D) महाराष्ट्र, कर्नाटक, ओडिशा व आंध्र प्रदेश (Ans: A)

20. सुंदर वन का डेल्टा कौन-सी नदी बनाती है?
(A) केवल गंगा (B) केवल ब्रह्मपुत्र
(C) गंगा एवं ब्रह्मपुत्र (D) नर्मदा एवं ताप्ती (Ans: C)

21. इंडोब्रह्मा क्या है?
(A) एक पौराणिक नदी (B) एक द्वीप
(C) एक पर्वत श्रेणी (D) एक झील (Ans: A)

22. क्षिप्रा नदी किसकी सहायक नदी है?
(A) गोदावरी (B) चंबल
(C) महानदी (D) नर्मदा (Ans: B)

23. कौन-सी नदी रिफ्ट घाटी (Rift Valley) से होकर बहती है?
(A) गोदावरी (B) ताप्ती
(C) कावेरी (D) कृष्णा (Ans: B)

24. कावेरी नदी का उद्गम स्थल कहां है?
(A) तिरूची (B) मैसूर
(C) ब्रह्मगिरि (D) अमरकंटक (Ans: C)

25. निम्न में से कौन भूमिबंधित नदी है?
(A) ताप्ती (B) कृष्णा
(C) लूनी (D) नर्मदा (Ans: C)


Post a Comment

0 Comments