रोजगार समाचार - सरकारी नौकरी के अनेक अवसर

चाहे सरकारी क्षेत्र हो या प्राइवेट, देश में नौकरियों की कोई कमी नहीं है। जरूरत बस इनती है कि समय रहते युवाओं को इनकी जानकारी मिलती रहे। ऐसी ही कुछ नौकरियों पर एक नजर–

UKPSC की विज्ञप्ति जारी : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग
कुल पद :
184
पद : नायब तहसीलदार, पूर्ति निरीक्षक, कर अधिकारी, यात्रीकर अधीक्षक इत्यादि।
शैक्षिक योग्यता : पदानुसार
आयु सीमा : 21 से 42 वर्ष
आवेदन की अंतिम तिथि : 12 सितंबर, 2016
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 15 सितंबर, 2016
ऑनलाइन आवेदन : ukpsc.gov.in
आवेदन शुल्क : सामान्य /उत्तराखंड के ओबीसी वर्ग स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित के लिए 150 रुपये तथा उत्तराखंड के एससी/एसटी/नि:शक्तजन और पूर्व सैनिक के लिए 60 रुपयेे।
ऐसें करें आवेदन : उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर मौजूद दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर उसका प्रिंटआउट आगामी चयन प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रख लें।
नोट : राज्य के सेवायोजन कार्यालय में पंजीकरण की अनिवार्यता।

जिला न्यायाधीश के पदों पर अवसर : पटना उच्च न्यायालय
कुल पद :
98
पद : जिला न्यायाधीश
शैक्षिक योग्यता : लॉ में स्नातक और कम से कम 7 वर्ष की प्रैक्टिस व अन्य निर्धारित योग्यताएं
आयु सीमा : अधिकतम 35 वर्ष
अंतिम तिथि : 16 सितंबर, 2016
ऑनलाइन आवेदन : patnahighcourt.bih.nic.in
आवेदन शुल्क : उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 1,000 रुपये जमा करने होंगे।
ऐसे करें आवेदन : आवेदन करने के लिए उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर जाएं और मौजूद दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें। आवेदन पूर्ण हो जाने के बाद उसका प्रिंटआउट आगामी चयन प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रख लें।
चयन प्रक्रिया : पटना उच्च न्यायालय के नियमानुसार

हाई कोर्ट में नौकरी का मौका : राजस्थान हाई कोर्ट
कुल पद :
30
पद : लॉ क्लर्क कम लीगल रिसर्च असिस्टेंट
शैक्षिक योग्यता : लॉ (विधि) में स्नातक या परास्नातक और कंप्यूटर का ज्ञान
आयु सीमा : अधिकतम 33 वर्ष (01 जनवरी, 2016 तक)
अंतिम तिथि : 12 सितंबर, 2016
ऑनलाइन आवेदन : www.hcraj.nic.in
आवेदन शुल्क : उम्मीदवारों को 100 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट जमा करना होगा।
ऐसे करें आवेदन : इन पदों पर आवेदन ऑफलाइन स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट से आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप डाउनलोड कर उसे भरें। विधिवत भरे हुए आवेदन पत्र को मांगे गए दस्तावेजों की प्रतियों के साथ संलग्न कर रजिस्ट्रार (एग्जामिनेशन), राजस्थान हाई कोर्ट, जोधपुर' के पते पर भेजें।

स्नातकों के लिए सरकारी नौकरी : उत्तराखंड उच्च न्यायालय, नैनीताल
कुल पद :
11
पद : पर्सनल असिस्टेंट
शैक्षिक योग्यता : स्नातक के साथ निर्धारित शॉर्टहैंड व टाइपिंग गति
आयु सीमा : 21 से 42 वर्ष (01 जुलाई, 2016 से मान्य)
अंतिम तिथि : 15 सितंबर, 2016
वेबसाइट : highcourtofuttarakhand.gov.in
आवेदन शुल्क : सामान्य व ओबीसी वर्ग के लिए 300 रुपये और एससी व एसटी वर्ग के लिए 150 रुपये।
ऐसें करें आवेदन : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आवेदन पत्र के प्रारूप को डाउनलोड कर उसे भरें। व साथ में संबंधित शैक्षिक प्रमाणपत्रों की स्वप्रमाणित प्रतियों को संलग्न कर 'रजिस्ट्रार जनरल, हाई कोर्ट ऑफ उत्तराखंड, नैनीताल-263002' के पते पर भेजें।

Post Short URL : http://goo.gl/3tnQqP