सरकारी नौकरी के सुनहरे मौके जानिये

चाहे सरकारी क्षेत्र हो या प्राइवेट, देश में नौकरियों की कोई कमी नहीं है। इसलिए हम दैनिक अखबारों में प्रकाशित होने वाली सरकारी नौकरियों को यहां दे रहे है। आज प्रकाशित कुछ नौकरियों पर एक नजर–

साक्षात्कार के जरिये नियुक्ति : जेआईपीएमईआर
कुल पद :
92
पद : सीनियर रेजीडेंट
शैक्षिक योग्यता : संबंधित विभाग में परास्नातक डिग्री (एमडी/एमएस/डीएनबी)
आयु सीमा : अधिकतम 33/35 वर्ष (डिग्री के अनुसार)
साक्षात्कार तिथि : 22 व 23 अगस्त, 2016
वेबसाइट : jipmer.edu.in
आवेदन शुल्क : सामान्य व आबोसी वर्ग के लिए 500 रुपये और आरक्षित वर्ग के लिए 250 रुपये।
ऐसे करें आवेदन : योग्य उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट से आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप को डाउनलोड कर भरें। आवेदन पत्र और मांगे गए दस्तावेजों की मूल और छायाप्रतियों के साथ साक्षात्कार तिथि पर निर्धारित स्थल 'हंटर थियेटर, भूतल, इंस्टीट्यूट ब्लॉक, जेआईपीएमईआर, पुदुचेरी-03' पर पहुंचें।
चयन प्रक्रिया : चयन साक्षात्कार के जरिये किया जाएगा।

स्नातकों के लिए सरकारी नौकरी : हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय
कुल पद :
72
पद : क्लर्क
शैक्षिक योग्यता : स्नातक के साथ कंप्यूटर संचालन का ज्ञान और 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग गति
आयु सीमा : 18 से 45 वर्ष (01 जनवरी, 2016 से मान्य)
अंतिम तिथि : 21 अगस्त, 2016
ऑनलाइन आवेदन : hphighcourt.nic.in
आवेदन शुल्क : अनारक्षित वर्ग के लिए 300 रुपये और आरक्षित वर्ग के लिए 150 रुपये।
ऐसे करें आवेदन : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद उसके प्रिंटआउट को मांगे गए दस्तावेजों की प्रतियों के साथ 'रजिस्ट्रार जनरल, हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय, शिमला-171001' के पते पर भेजें।

लाइब्रेरी क्लर्क की जरूरत : इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च
पद :
लाइब्रेरी क्लर्क
शैक्षिक योग्यता : मैट्रिकुलेशन या समकक्ष के साथ लाइब्रेरी साइंस में सर्टिफिकेट
आयु सीमा : अधिकतम 28 वर्ष (29 सितंबर, 2016 तक)
अंतिम तिथि : 29 सितंबर, 2016
वेबसाइट : www.icmr.nic.in
आवेदन शुल्क : सामान्य व ओबीसी वर्ग के लिए 300 रुपये और महिलाओं समेत आरक्षित वर्ग के लिए नि:शुल्क।
ऐसे करें आवेदन : उम्मीदवार आवेदन पत्र को 'सीनियर एडमिन ऑफिसर (एडमिन ), आईसीएमआर, वी. रामालिंगास्वामी भवन, अंसार नगर, नई दिल्ली-110029' के पते पर भेजें।
चयन प्रक्रिया : चयन लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

Short URL : http://goo.gl/9kTDla