सरकारी नौकरी की ताजा जानकारी

चाहे सरकारी क्षेत्र हो या प्राइवेट, देश में नौकरियों की कोई कमी नहीं है। जरूरत बस इतनी है कि समय रहते युवाओं को इनकी जानकारी मिलती रहे। ऐसी ही कुछ नौकरियों पर एक नजर-

असिस्टेंट प्रोफेसर समेत अन्य पद : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेज
कुल पद :
39
पद : असिस्टेंट प्रोफेसर, क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट समेत अन्य पद।
शैक्षिक योग्यता : पदानुसार अलग-अलग
आयु सीमा : अधिकतम 30/35/40/50 वर्ष (पदानुसार)
आवेदन शुल्क : सामान्य और ओबीसी वर्ग को 750 रुपये और अन्य वर्ग को 500 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करने होंगे।
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 17 सितंबर, 2016
ऑनलाइन आवेदन : www.nimhans.ac.in
ऐसे करें आवेदन : उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने के बाद संबंधित शैक्षणिक प्रमाणपत्रों व अन्य दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छाया प्रतियों को संलग्न कर 'डायरेक्टर एनआईएमएचएएनएस, पी.बी.नं. 2900, होसुर रोड, बंगलुरू-560029 (भारत) के पते पर भेज दें।

एसबीआई में अवसर : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
कुल पद :
33
पद : वाइस प्रेसिडेंट, प्रोडक्ट डेवलपमेंट, सीनियर मैनेजर एवं असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट व अन्य पद।
शैक्षिक योग्यता : पदानुसार
आयु सीमा : अधिकतम 22/32 वर्ष (पदानुसार)
आवेदन की अंतिम तिथि : 10 सितंबर, 2016
ऑनलाइन आवेदन : www.sbi.co.in
आवेदन शुल्क : सामान्य व ओबीसी वर्ग के लिए 600 रुपये, जबकि आरक्षित वर्ग के लिए आवेदन नि:शुल्क है।
ऐसे करें आवेदन : उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने के बाद उसके प्रिंटआउट के साथ शैक्षणिक संबंधित दस्तावेजों की स्वप्रमाणित-प्रतियों को संलग्न कर निर्धारित पते पर भेज दें।
चयन प्रक्रिया : चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

BARC में रिक्तियां : भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर
कुल पद :
14
पद : मेडिसन, एनैस्थेसिया, सर्जरी, पैड्याट्रिक, रेडियोलॉजी इत्यादि।
शैक्षिक योग्यता : एमएस/एसडी/डीएनबी की डिग्री या डिप्लोमा और संबंधित क्षेत्र में अनुभव
आयु सीमा : अधिकतम 40 वर्ष
साक्षात्कार की तिथि : 23 अगस्त, 2016
वेबसाइट : www.barc.gov.in
ऐसे करें आवेदन : इन पदों पर साक्षात्कार के माध्यम से नियुक्ति की जाएगी। उपरोक्त पदों पर उम्मीदवारों को अपने शैक्षणिक दस्तावेजों की मूल व छायाप्रतियों को लेकर साक्षात्कार के निर्धारित पते 'प्रथम तल कॉन्फ्रेंस रूम, बार्क (BARC) हॉस्पिटल, अनुशक्तिनगर, मुंबई-400094' पर पहुंचना होगा।

Short URL : http://goo.gl/IO57Qt