एसएससी का संशोधित परीक्षा कैलेंडर 2015 जारी

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने इस वर्ष 2015 के लिए घोषित अपनी भर्ती परीक्षाओं के कैलेंडर में बदलाव कर नया संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। इसके तहत अब इस वर्ष 2015 की तीन परीक्षाओं को अगले वर्ष 2016 में कराया जाएगा। इस बदलाव की अहम वजह परीक्षा परिणामों में हुई गड़बड़ी के कारण हो रही देरी मानी जा रही है।

कर्मचारी चयन आयोग ने 2015 की भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर अक्तूबर 2014 में घोषित किया था। संशोधित कैलेंडर के मुताबिक आयोग की बड़ी और महत्वपूर्ण परीक्षाओं में से एक संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा 2015 (सीजीएल) का नोटिफिकेशन अब दो मई को जारी किया जाएगा। इसी दिन से आवेदन शुरू होगा और एक जून तक आवेदन लिए जाएंगे।

पहले इसकी प्रारंभिक परीक्षा 14 एवं 21 जून को प्रस्तावित थी लेकिन अब इसके लिए 9 और 16 अगस्त की तिथि तय की गई है। संशोधित कैलेंडर में इस भर्ती की मुख्य परीक्षा का उल्लेख नहीं है पर संभवत: यह परीक्षा जनवरी या फरवरी 2016 में ही होगी। आयोग की दूसरी भर्ती परीक्षा संयुक्त हायर सेकेंड्री स्तरीय भर्ती 2015 (सीएचएसएल) का नोटिफिकेशन पहले 11 अप्रैल को प्रस्तावित था लेकिन अब इसकी तिथि बदलकर 6 जून कर दी गई है।

संशोधित परीक्षा कैलेंडर इस प्रकार है–
परीक्षा का नाम आवेदन शुरू अंतिम तिथि परीक्षा तिथि
सीजीएल प्री-2015 2 मई 1 जून 9 व 16 अगस्त
सीएचएसएल-2015 6 जून 6 जुलाई 1, 8 व 15 नवंबर
जूनियर इंजीनियर भर्ती-2015 4 जुलाई 3 अगस्त 6 दिसंबर
स्टोनोग्राफर भर्ती परीक्षा-2015 1 अगस्त 31 अगस्त 27 दिसंबर
जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर भर्ती-2015 5 सितंबर 5 अक्तूबर 17 जनवरी, 2016
मल्टी टॉस्किंग भर्ती परीक्षा-2015 10 अक्तूबर 9 नंवबर 7, 14 व 21 फरवरी, 2016

ज्यादा जानकारी के लिए आप एसएससी की वेबसाइट से 2015 का संशोधित परीक्षा कैलेंडर की PDF डाउनलोड करें।
 

Post a Comment

0 Comments