फोर्ब्स सूची-विश्व में गेट्स, अंबानी भारत में सबसे धनी

फ़ोर्ब्स पत्रिका ने वर्ष 2015 की विश्व के सबसे धनी व्यक्तियों की सूची जारी कर दी है। जिसमें नंबर एक पर हैं माइक्रोसोफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स, जिन्होंने फिर एक बार मैक्सिको के व्यवसायी कार्लोस स्लिम को पीछे छोड़ा।

धनाढ़्य भारतीयों में मुकेश अंबानी 21 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ अपनी शीर्ष स्थिति लगातार आठवें साल बरकरार रखी है। वहीं वैश्विक धनवानों की सूची में वह एक नंबर ऊपर आये हैं।

इसमें 90 भारतीयों में अंबानी (वैश्विक स्तर पर 39वें) के बाद औषधि क्षेत्र के दिग्गज कारोबार दिलीप सांघवी (20 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ 44वें स्थान पर) तथा अजीम प्रेमजी (19.1 अरब डॉलर के साथ 48वें पायदान पर) का स्थान है।

वहीं फोर्ब्स की धनाढ्यों की सूची में 79.2 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ गेट्स सबसे ऊपर हैं। पिछले 21 साल में यह 16वीं बार है जब साफ्टवेयर दिग्गज सूची में अव्वल रहे हैं। इस सूची में गेट्स के बाद मैक्सिको के कालरेस स्लिम हेलु दूसरे तथा चर्चित अमेरिकी निवेशक वारेन बफे तीसरे स्थान पर हैं।

धनाढ्यों की टॉप 10 सूची में एक ही महिला हैं। ये हैं वॉलमार्ट की मालिक क्रिस्टी वॉल्टन जो जॉन वॉल्टन की वारिस होने के नाते उनकी मौत के बाद वॉलमार्ट रिटेल चेन की मालिक बनीं। क्रिस्टी के पास 41.7 अरब डॉलर की कुल संपत्ति है। पिछले छह वर्षों में वह पांच बार इस सूची में रह चुकी हैं।

फोर्ब्स की सूची में फ़ेसबुक के संस्थापक मार्क ज़करबर्ग 16वें स्थान पर रहे जबकि गूगल के लैरी पेज और सर्गइ ब्रिन 19वें और 20वें स्थान पर रहे। ज़करबर्ग के पास 33.4 अरब डॉलर की कुल संपत्ति है जबकि लैरी पेज और सर्गइ ब्रिन के पास 29.7 अरब और 29.2 अरब डॉलर की संपत्ति है।

इस वर्ष की सूची में जिन भारतीयों को जगह मिली है उनमें शिव नादर (66वें- 14.8 अरब डॉलर), हिंदुजा ब्रदर्स (69वें-14.5 अरब डॉलर), लक्ष्मी मित्तल (82वें-13.5 अरब डॉलर), कुमार मंगल बिड़ला (142वें - 9 अरब डॉलर), उदय कोटक (185वें-7.2 अरब डॉलर), गौतम अदाणी (208वें-6.6 अरब डॉलर), सुनील मित्तल (208वें-6.6 अरब डॉलर) तथा साइरस पूनावाला (208वें -6.6 अरब डॉलर) शामिल हैं। वही अनिल अंबानी 4 अरब डॉलर के नटवर्थ के साथ सूची में 418वें स्थान पर हैं।

Post a Comment

0 Comments