62,390 सिपाहियों की CISF में भर्ती

सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर देश के आंतरिक सुरक्षा तंत्र को मजबूत बनाने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों में सिपाहियों की भर्ती करने जा रही है। इन भर्तियों में 62,390 पुरुष और महिला सिपाही भर्ती होगें जिसमें कुल 8,533 यानी 16 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रखी गई हैं।

इस भर्ती परीक्षा का आयोजन कर्मचारी चयन आयोग द्वारा किया किया जाएगा। 18 से 23 वर्ष के दसवीं पास युवक-युवती इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसमें एससी/एसटी और पिछड़ी जाति के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षण के अलावा गुजरात दंगे (2002) और सिख दंगे (1984) के आश्रितों को भी आयु सीमा में छूट मिलेगी।

गृह मंत्रालय के अनुसार देश में अर्धसैनिक बलों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यह भर्ती की जा रही है। इन भर्तियों के जरिए सबसे ज्यादा भर्ती सीआरपीएफ के लिए की जाएंगी। सीआरपीएफ के लिए कुल 24,588 पदों पर भर्ती होगी।

इसके बाद बीएसएफ के लिए कुल 22,517 पदों की भर्ती होगी। सीआईएसएफ के लिए 5,000, एसएसबी के 6,224 ,आईटीबीपी के 3,101, असम राइफल्स के 600 और एसएसफ के 274 पद शामिल हैं। इसके साथ ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के लिए 86 पदों पर भर्ती होगी।

परीक्षा तीन स्तर पर आयोजित होगी। इसमें लिखित, शारीरिक परीक्षण और स्वास्थ्य परीक्षण शामिल होगा। चयनित अभ्यर्थियों को संबंधित सुरक्षा बलों से परीक्षण मिलेगा।

इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 जनवरी से शुरू होकर 21 फरवरी तक चलेगी। आयोग की ओर से दसवीं पास अभ्यर्थियों के लिए नए वर्ष में बड़ी सौगात दी है। एसएससी की ओर से सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन चार अक्तूबर को ऑफलाइन एवं ऑनलाइन किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments