मिस यूनिवर्स 2014 बनीं पॉलिना वेगा, कोलंबिया

कोलंबिया की सुंदरी पॉलिना वेगा ने रविवार 25 जनवरी 2015 को मिस यूनिवर्स 2014' का खिताब जीत लिया है। जबकि मिस अमेरिका निया सैंशेज प्रतिस्पर्धा की पहली उपविजेता और यूक्रेन की सुंदरी डियाना हरकुशा दूसरी उपविजेता रहीं।

मिस यूनिवर्स 2013, वेनेजुएला की ग्रेब्रिएला इस्लर ने मियामी के एफआईयू एरेना में पॉलिना को ताज पहनाया।

प्रतिस्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं बेंगलुरू की 21 वर्षीया नोयोनिता शीर्ष 15 तक पहुंचने में कामयाब रहीं, लेकिन वह अंतिम 10 में जगह नहीं बना पाईं। भारत के लिए मिस यूनिवर्स का खिताब आखिरी बार लारा दत्ता ने वर्ष 2000 में जीता था।

इस वर्ष प्रतिस्पर्धा के निर्णायकों में अभिनेता विलियम लेवी, ग्रैमी विजेता संगीतकार-निर्माता एमिलियो एस्टीफन, फुटबॉल खिलाड़ी डिसीन जैक्सन, बेसबॉल खिलाड़ी गियानकार्लोस क्रूज-माइकल स्टेंटन और मुक्केबाज मैनी पैक्विको शामिल रहे।

इसके अलावा कोलंबियाई फैशन-पत्रकार नीना ग्रेसिया, फिल्म 'द हिल्स' की अभिनेत्री क्रिस्टीन कालावरी, फैशन गुरु लुईस रो और 'रियल हाउसवाइफ ऑफ बेवर्ली हिल्स' की अभिनेत्री लीजा वेंडरपंप भी प्रतिस्पर्धा के निर्णायकों में शामिल रहीं।

इस वर्ष मिस यूनिवर्स प्रतिस्पर्धा की खास बात यह रही कि इस बार मिस यूनिवर्स का ताज नया था, जो डायमंड्स इंटरनेशनल कार्पोरेशन (डीआईसी) ने तैयार किया था।

Post a Comment

0 Comments